व्हाट्सएप (WhatsApp) अपने यूजर्स तक बेहतरीन एक्सपीरियंस पहुंचाने के लिए लगातार काम करती रहती है। इस क्रम में कंपनी नए नए फीचर्स अपने इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर जोड़ती रहती है। अब एक और नया फीचर सामने आया है। रिपोर्ट्स की मानें तो व्हाट्सएप (WhatsApp) एक सर्च फिल्टर फीचर पर काम कर रहा है। WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप पर जल्द ही तारीख से मैसेज सर्च करने का फीचर जुड़ जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक ये फीचर अभी अल्फा फेज में है। यानी ये कब तक लॉन्च होगा इसकी कोई जानकारी नहीं है। Also Read - WhatsApp (व्हाट्सएप) का बड़ा फैसला, अब सिर्फ एक चैट को फॉरवर्ड मैसेज भेज सकेंगे
WhatsApp पर मिलेगा नया फीचर
इसके साथ ही यह भी उम्मीद है कि लॉन्चिंग के वक्त तक इस फीचर में कोई बदलाव देखने को मिले। रिपोर्ट्स के मुताबिक सर्च बाय डेट का फीचर एक कैलेंडर आइकन के साथ आएगा, यह यूजर्स को इन चैट सर्च के विकल्प के साथ नजर आएगा। यानी किसी एक तारीख पर जाकर यूजर्स उस तारीख के मैसेज देख सकेगा। फिलहाल इस फीचर को व्हाट्सएप (WhatsApp) के अल्फा वर्जन पर आईओएस के लिए स्पॉट किया गया है। Also Read - कोरोनावायरस पर व्हाट्सएप एडमिन को जेल होने वाले वायरल मैसेज का जानें सच!
🔍 WhatsApp is testing a Search image on the web feature, now for iOS! Also Read - Coronavirus को लेकर दिल्ली सरकार ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर, मिलेगी जानकारी
This new feature under development will allow to search frequently forwarded images on the web.https://t.co/5upucAtDlF
NOTE: This feature will be available in future.
— WABetaInfo (@WABetaInfo) June 11, 2020
रिपोर्ट में शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में कैलेंडर का आइकन साफ साफ नजर आ रहा है। यह आइकन की-बोर्ड पर दिखता है। इस पर क्लिक करके यूजर्स को डेटा और डेट रेंज का विकल्प मिलेगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि भले ही यह स्क्रीनशॉट आईओएस का हो, लेकिन यह फीचर एंड्रॉयड यूजर्स को जल्द ही देखने को मिल सकता है। फिलहाल इन-चैट में यूजर्स को सर्च का विकल्प मिलता है।
इस फीचर का इस्तेमाल कर यूजर्स किसी भी चैट में कोई पर्टिकुलर कंटेंट सर्च कर सकते हैं। इस साल की शुरुआत में व्हाट्सएप पर फोटोज, ऑडियो, लिंग, जीआईएफ, वीडियो और अन्य डॉक्यूमेंट को सर्च करने का विकल्प जोड़ा गया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स मेन होम स्क्रीन से सीधे ये कंटेंट सर्च कर सकते हैं। सर्च विकल्प पर क्लिक करने पर यूजर्स को फोटोज, जीआईएफ, लिंक्स, डॉक्यूमेंट और ऑडियो जैसे कई विकल्प मिलते हैं। इन फीचर का इस्तेमाल कर यूजर्स पर्टिकुलर कंटेट सर्च कर सकता है।