WhatsApp Users Data On Google : पॉपुलर चैटिंग ऐप WhatsApp अपने लेटेस्ट टर्मस् और कंडीशन (whatsapp new policy) को लेकर इन दिनों खूब सुर्खियों में है। अब व्हाट्सऐप के प्राइवेट चैट ग्रुप और यूजर्स की प्रोफाइल सर्च इंजन गूगल में आने से यह चैटिंग ऐप फिर से विवादों में आ गई है। Also Read - WhatsApp को बड़ा झटका, केंद्र सरकार ने नई प्राइवेसी पॉलिसी वापस लेने को कहा
यह पहली बार नहीं है कि व्हाट्सऐप के प्राइवेट ग्रुप चैट गूगल (WhatsApp Users Date On Google) पर दिखीं हो। इससे पहले अतुल जयराम ने पिछले साल ऐसा ही एक बग रिपोर्ट किया था। उस वक्त गूगल के इनडेक्स पर व्हाट्सऐप यूजर्स के फोन नंबर और प्रोफाइल फोटो आ गए थे। इसके चलते व्हाट्सऐप यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर सवाल उठे थे। Also Read - WhatsApp ने क्यों दिया यूजर्स को नई पॉलिसी पर ज्यादा वक्त? जरूर जाननी चाहिए ये बातें
WhatsApp ने पिछले साल मार्च 2020 में इस इस समस्या को ठीक कर दिया था। इसके साथ ही गूगल का भी कहना था कि उसने गूगल इंडेक्स से यूजर्स का डाटा हटा दिया है। गूगल इंडेक्स से व्हाट्सऐप यूजर्स का डाटा हटाए जाने के बाद एक बार फिर से गूगल पर डाटा दिख रहा है। व्हाट्सऐप यूजर्स का डाटा गूगल पर फिर से आने से यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर चिंता बढ़ गई है। Also Read - नई प्राइवेसी पॉलिसी के बाद दवाब में WhatsApp, पहली बार शेयर किया ऐसा स्टेटस
गूगल पर WhatsApp यूजर्स का कौन सा डाटा दिख रहा है
WhatsApp Users Data On Google : गूगल पर व्हाट्सऐप यूजर्स का जो डाटा दिख रहा है उसमें प्राइवेट ग्रुप्स चैट और यूजर्स की प्रोफाइल इंफॉर्मेशन जिसमें यूजर्स का फोन नंबर और प्रोफाइल फोटो जैसा डाटा है। व्हाट्सऐप की प्राइवेसी पॉलिसी में हुए हालिया बदलाव से कुछ यूजर्स अपनी प्राइवेसी को लेकर चिंतित हैं। अब गूगल पर ग्रुप चैट, फोन नंबर जैसा डेटा दिखाई देने से यूजर्स अपनी प्राइवेसी को लेकर परेशान हैं।
बता दें कि व्हाट्सऐप के प्राइवेसी पॉलिसी (whatsapp new policy) में हुए लेटेस्ट बदलाव में कंपनी का कहना है कि वह यूजर्स का डाटा फेसबुक और उसकी सहयोगी कंपनियों के साथ शेयर करेगा। व्हाट्सऐप यूजर्स का जो डेटा शेयर करेगा उसमें अकाउंट इंफॉर्मेशन, डिवाइस इंफॉर्मेशन, आईपी, लोकेशन और पेमेंट जैसी जानकारियां हैं।