Whatsapp की तरह ही इसका वेब वर्जन भी काफी लोकप्रिय हो चुका है। इसके जरिए यूजर्स अपने Whatsapp को लैपटॉप में एक्सेस कर सकते हैं। ज्यादातर वर्किंग प्रोफेशनल्स कम्युनिकेशन के लिए Whatsapp Web का इस्तेमाल कर सकते हैं। Whatsapp के स्मार्टफोन वर्जन के साथ-साथ वेब वर्जन के लिए भी कई नए फीचर्स जुड़ने वाले हैं। इनमें नए आइकन्स और कॉल बटन्स आदि शामिल हैं। हालांकि, Whatsapp Web में अभी भी स्मार्टफोन वर्जन के मुकाबले कुछ लिमिटेशन्स हैं। लेकिन नए फीचर्स जुड़ने के बाद यूजर्स अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप के जरिए भी Whatsapp को और बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर सकेंगे।
कॉल बटन
WhatsApp Web की रिपोर्ट के मुताबिक, Whatsapp जल्द ही अपने वेब प्लेटफॉर्म के लिए नए कॉल फीचर पर काम कर रहा है। इस फीचर के जुड़ जाने के बाद यूजर्स Facebook Messenger की तरह ही Whatsapp पर डेस्कटॉप या वेब के जरिए कॉलिंग कर सकेंगे। ब्लॉग साइट ने इस नए फीचर के इमेज को भी पोस्ट में शेयर किया है। इसमें कॉल बटन को स्पॉट किया जा सकेगा। Whatsapp Web के जरिए यूजर्स वीडियो और वॉयस दोनों तरह की कॉल्स कर सकेंगे। इसे सर्च बटन के बाईं और स्पॉट किया जा सकता है। हालांकि, अभी ये फीचर डेवलपमेंट फेज में ही है, इसे एंड यूजर्स के लिए कब रोल आउट किया जाएगा, इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। Also Read - WhatsApp ने क्यों दिया यूजर्स को नई पॉलिसी पर ज्यादा वक्त? जरूर जाननी चाहिए ये बातें
नए आइकन्स
इसके अलावा Whatsapp अपने वेब यूजर्स के लिए अटैचमेंट आइकन को भी रीडिजाइन कर रहा है। इससे पहले भी कैमरा और गैलरी आइकन में बदलाव किया जा चुका है। फिलहाल कैमरे आइकन में कैमरे के साथ मल्टी कलर्ड सर्कल दिया गया है। वहीं, गैरी ऑप्शन में एक इमेज देखने को मिलता है। इसके अलावा कई आइकन्स जैसे कि Messenger Rooms, कॉन्टैक्ट और डॉक्यूमेंट ऑप्शन को भी रीडिजाइन किया जा रहा है। Also Read - नई प्राइवेसी पॉलिसी के बाद दवाब में WhatsApp, पहली बार शेयर किया ऐसा स्टेटस
लोडिंग स्क्रीन
रिपोर्ट के मुताबिक, Whatsapp Web के कैमरे और गैलरी आइकन में अब नया बदलाव देखने को मिलेगा। कैमरा और गैलपी ऑप्शन में ड्यूल टोन डिजाइन रेड और पर्पल शेड में दिखेंगे। आखिर में कंपनी अपने Whatsapp Web के लोडिंग स्क्रीन को भी बदलने की तैयारी में है। नए लोडिंग स्क्रीन में नए लेबल्स दिखाई देंगे जो कि एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड रहेंगे।