WhatsApp के बुरे दिन जल्द खत्म होते नहीं दिख रहे हैं। पिछले दिनों वाट्सऐप ग्रुप चैट्स Google सर्च में लीक हुए थे। अब जो नई रिपोर्ट सामने आई है उसके मुताबिक, WhatsApp Web यूजर्स के मोबाइल नंबर गूगल सर्च (Google Search) में रिवील हुए है। यूजर्स के मोबाइल नंबर गूगल सर्च इंडेक्सिंग में सामने आए हैं जिसकी वजह से कोई भी गूगल सर्च में किसी भी ग्रुप को सर्च करके उसे ज्वॉइन कर सकता है। Also Read - Women's Day 2021: Instagram करते हैं यूज? ये फीचर्स रखेंगें निजी जानकारियां सुरक्षित
सिक्युरिटी रिसर्चर राजशेखर रजारिया ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए बताया कि WhatsApp Web यूजर्स के फोन नंबर गूगल सर्च में दिखाई दिए हैं। WhatsApp Web इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के मोबाइल नंबर गूगल सर्च में रिवील हुए हैं। WhatsApp Web का इस्तेमाल कई प्रोफेशनल और बिजनेस कम्युनिकेशन के लिए किया जाता है जो कि चिंता का विषय है। साइबर क्रिमिनल्स इन प्रोफेशनल ग्रुप को टारगेट कर सकते हैं। Also Read - WhatsApp Privacy Policy New Update: क्या 15 मई के बाद बंद हो जाएगा व्हाट्सऐप?
15 Jan 2021, If you are using @WhatsApp Web, your Mobile Number and Messages are being index by @Google again. Don’t know why WhatsApp is still not monitoring their website and google. This is 3rd time.#Infosec #Privacy #infosecurity #GDPR #Whatsapp #Privacy #Policy #Google pic.twitter.com/D6o1emxDgv Also Read - इन स्मार्टफोन में अब काम नहीं करेगा WhatsApp, इस तरह लें डेटा बैकअप
— Rajshekhar Rajaharia (@rajaharia) January 15, 2021
WhatsApp Web यूजर्स के नंबर आए सामने
आपको बता दें कि पिछले दिनों ही गूगल सर्च में कई WhatsApp ग्रुप चैट लिंक्स सामने आए थे। साइबर सिक्युरिटी रिसर्चर का मानना है कि यह गड़बड़ी इंडेक्सिंग की वजह से सामने आई है। हालांकि, पिछले दिनों रिवील हुए WhatsApp ग्रुप चैट लिंक को Google सर्च से अब हटा लिया गया है। ग्रुप चैट्स हटने के बावजूद कई यूजर्स के मोबाइल नंबर इंडेक्सिंग में सामने आ रहे है। खास तौर पर WhatsApp Web इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के मोबाइल नंबर अभी भी इंडेक्सिंग में हैं।
इस लीक के सामने आने के बाद WhatsApp ने स्टेटमेंट जारी करके कहा है कि गूगल के मुताबिक, मार्च 2020 के बाद से WhatsApp ने सभी डीप लिंक पेज में ‘no index’ टैग जोड़ा है। हमने Google को फीडबैक दिया है कि वो इन चैट्स को इंडेक्स न करे। जैसे ही कोई नया यूजर किसी ग्रुप को ज्वाइन करता है तो उसके एडमिन को नोटिस मिलता है ताकि वो ग्रुप इन्वाइट लिंक को बदल सके।
2019 में भी सामने आए थे नंबर
अपने स्टेटमेंट में WhatsApp ने कहा कि इंटरनेट पर पब्लिकली शेयर की जाने वाली कोई भी चीज सर्चेबल होती है इसी तरह ग्रुप इन्वाइट लिंक भी सर्च की जा सकती है। ऐसे में यूजर्स को किसी भी ग्रुप का इन्वाइट लिंक पब्लिकली शेयर नहीं करनी चाहिए। ग्रुप इन्वाइट लिंक हमेशा प्राइवेट और भरोसे के कॉन्टैक्ट के साथ ही शेयर की जानी चाहिए। नवंबर 2019 में भी इसी तरह ग्रुप इन्वाइट लिंक Google Search में सामने आए थे जिसे सिक्युरिटी रिसर्चर ने Facebook को रिपोर्ट किया था। जिसके बाद Facebook ने इसे फिक्स कर लिया था।