WhatsApp जल्द ही डेस्कटॉप यूजर्स के नया फीचर लाने वाला है। इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप के इस अपकमिंग फीचर के बारे में डिटेल सामने आई है। कंपनी पिछले कुछ महीनों से इस फीचर पर काम कर रही है। WhatsApp Web या डेस्कटॉप वर्जन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स अब मैसेज पर रिएक्ट कर सकेंगे। जिस तरह से यूजर Facebook Messenger और Instagram के मैसेज फीचर में यूजर को इमोजी के जरिए मैसेज पर रिएक्ट कर सकते हैं। ठीक उसी तरह का फीचर WhatsApp Web यूजर को भी मिलने वाला है। Also Read - How to Pin WhatsApp Chat: चैट को पिन करना है बहुत आसान, बस फॉलो करें ये स्टेप्स
इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp के फीचर्स पर नजर रखने वाले WABetaInfp ने इस फीचर को डेस्कटॉप वर्जन 2.2208.2 में देखा गया है। WhatsApp Web वर्जन का यह मैसेज रिएक्शन फीचर अन्य मैसेजिंग ऐप Facebook Messanger और Apple iMessage की तरह काम करेगा। हालांकि, यह फीचर फिलहाल केवल क्लोज बीटा वर्जन के लिए लाया गया है। ओपन बीटा वर्जन इस्तेमाल करने वाले यूजर को फिलहाल इस फीचर का लाभ नहीं मिल रहा है। Also Read - WhatsApp नए मैसेज रिएक्शन फीचर पर कर रहा काम, बिना एल्बम ओपन किए देख पाएंगे डिटेल
इस तरह करेगा काम
इस नए रिएक्शन फीचर के रोल आउट होने के बाद यूजर्स को मैसेजिंग का नया अंदाज मिलेगा। यूजर Love, Laugh और Surprise इमोजी के जरिए फिलहाल WhatsApp के वेब वर्जन में रिएक्ट कर सकेंगे। कंपनी पिछले साल अगस्त से ही इस फीचर पर काम कर रही है। इसके अलावा यूजर इन्फॉर्मेशन या नोटिफिकेशन टैब से भी किसी मैसेज पर रिएक्ट करके रिप्लाई कर सकेंगे। यही नहीं, यूजर ग्रुप में भेजे गए मैसेज पर भी रिएक्ट कर सकेंगे। Also Read - WhatsApp के जरिए DigiLocker डॉक्यूमेंट्स को यूं करें डाउनलोड, ये है तरीका
WhatsApp के इस फीचर को ओपन बीटा और स्टेबल वर्जन के लिए कब रोल आउट किया जाएगा, फिलहाल इसकी आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई है।
Meta के इस इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप के लिए यूजर्स के डिमांड के आधार पर नए फीचर्स लाए जाते हैं। जल्द ही WhatsApp Web या डेस्कटॉप यूजर्स के लिए Two Step वेरिफिकेशन फीचर भी लाया जाएगा, जिसके बाद डेस्कटॉप पर ऐप इस्तेमाल करने के लिए यूजर को पहले इसे ऑथोराइज करना पड़ेगा। कंपनी इसमें कई और सिक्योरिटी फीचर भी लाने वाली है।