WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी (Privacy Policy) को दोबारा लाई जाएगी। जनवरी में WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी आने के बाद इसका दुनियाभर में पुरजोर विरोध हुआ था। यूजर्स WhatsApp के अल्टर्नेटिव मैसेजिंग ऐप्स Signal और Telegram पर शिफ्ट होने लगे थे जिसे देखते हुए WhatsApp ने इस प्राइवेसी पॉलिसी को 15 मई तक एक्सटेंड कर दिया था। पहले यूजर्स को WhatsApp Policy को 8 फरवरी तक इस एक्सेप्ट करना था। Also Read - WhatsApp पर iOS और Android यूजर्स को मिलेंगे नए फीचर, iPad के लिए लॉन्च होगा अलग ऐप
अब जो नई जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक, WhatsApp अपनी इस नई प्राइवेसी पॉलिसी को दोबारा लाने की तैयारी में है। WhatsApp आने वाले कुछ सप्ताह में यूजर्स के लिए एक बार फिर से इस नई प्राइवेसी पॉलिसी को रोल आउट करेगा। इस बार WhatsApp की प्राइवेसी पॉलिसी को और ज्यादा डिटेल के साथ लाया जाएगा ताकि यूजर्स के बीच डेटा प्राइवेसी को लेकर किसी भी तरह का संशय न रहे। WhatsApp के इस ब्लॉग पोस्ट में यह भी कहा गया है कि इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप ने पिछले महीने जारी किए गए प्राइवेसी पॉलिसी में नए टर्म्स भी जोड़ें हैं। Also Read - WhatsApp पर बदल जाएगा वॉइस मैसेजिंग का अंदाज, आया नया फीचर
बैनर के जरिए दी जाएगी पूरी जानकारी
WhatsApp ने अपनी इस अपडेटेड Privacy Policy के लिए तैयारी कर ली है। आने वाले सप्ताह में यूजर्स के लिए इस पॉलिसी से संबंधित बैनर डिस्प्ले किया जाएगा, जिसमें इसके बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी। WhatsApp ने अपने ब्लॉग में कहा है कि हम यूजर्स के बीच किसी भी तरह के संशय को खत्म करने के लिए और प्राइवेसी पॉलिसी से संबंधित जानकारी को और भी विस्तार से जारी कर रहे हैं। हम यूजर्स को प्राइवेसी पॉलिसी को रिव्यू करने और शर्तों को स्वीकार करने के लिए समय-समय पर रिमाइंड करवाएंगे। Also Read - How To Use WhatsApp Mute Video: व्हाट्सऐप में आया कमाल का वीडियो फीचर, जानें कैसे करें इस्तेमाल
जो यूजर इस नई अपडेटेड प्राइवेसी पॉलिसी को स्वीकार नहीं करेंगे वो आने वाले दिनों में WhatsApp इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप को इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp की यह प्राइवेसी पॉलिसी Facebook के अपकमिंग बिजनेस प्लान का एक हिस्सा है जिसमें कंपनी अपने तीनों सोशल मीडिया मैसेजिंग प्लेटफॉर्म- Facebook, Instagram और WhatsApp के यूजर्स की जानकारियां बिजनेस के लिए इस्तेमाल करेगी।
क्यों है विवाद?
जनवरी में रोल आउट हुई WhatsApp Privacy Policy में कहा गया था कि WhatsApp यूजर की सभी जानकारियां जिनमें यूजर का नाम, मोबाइल नंबर, मोबाइल हैंडसेट की जानकारी, कॉन्टैक्ट, लोकेशन आदि को Facebook की स्वामित्व वाली कंपनियों के साथ शेयर किया जाएगा। साथ ही, यूजर के निजी चैट्स से लेकर और भी कई निजी जानकारियों को Facebook की कंपनियों और थर्ड पार्टी कंपनियों के साथ शेयर किए जाने के बारे में कहा गया था, जिसे लेकर दुनियाभर में यूजर्स काफी नाराज हुए थे। हालांकि, बाद में WhatsApp ने साफ किया था कि उसके प्लेटफॉर्म पर की जाने वाली बातें पहले की तरह ही एनक्रिप्टेड (encrypted) रहेगी। विवाद बढ़ता देखकर कंपनी ने इस पॉलिसी को 15 मई तक एक्सटेंड करने का फैसला किया था।