WhatsApp के लिए जल्द ही एक और जबरदस्त फीचर जुड़ने वाला है। इस फीचर को हाल ही में बीटा वर्जन में देखा गया है। इस फीचर के जुड़ने के बाद यूजर ऐप के जरिए एक बार में 2GB की फाइल को शेयर कर सकेंगे। हाल ही में Meta के इस इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप के लिए कई नए फीचर जोड़े गए हैं, जिनमें मैसेज रिएक्शन फीचर शामिल हैं। फाइल ट्रांसफर की लिमिट बढ़ जाने के बाद यूजर को ऐप इस्तेमाल करने में और भी ज्यादा मजा आने वाला है। Also Read - WhatsApp ला रहा Multi-Device 2.0 फीचर, अब iPad में भी चलेगा व्हाट्सऐप
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp बीटा यूजर फिलहाल 2GB की फाइल को ट्रांसफर कर सकते हैं। यह फीचर Android वर्जन 2.22.8.5, 2.22.8.6 और 2.22.8.7 के लिए कम्पैटिबल है। यही नहीं, यह फीचर फिलहाल केवल दक्षिण अमेरिकी बीटा यूजर्स के लिए ही सीमित है। ग्लोबली इस फीचर को पहले बीटा यूजर्स के लिए लाया जाएगा। इसके बाद इसके स्टेबल वर्जन को रोल आउट किया जा सकेगा। Also Read - WhatsApp पर आया Stranger Things का स्टिकर पैक, ऐसे करें डाउनलोड
अन्य ऐप्स को मिलेगी चुनौती
व्हाट्सऐप का यह फीचर Android के साथ-साथ iOS यूजर के लिए भी रोल आउट किया जा सकता है। iOS यूजर के लिए फिलहाल व्हाट्सऐप पर एक बार में फाइल भेजने की लिमिट 100MB ही है। लिमिट बढ़ने से यूजर लोकप्रिय ई-मेल सर्विस या अन्य फाइल ट्रांसफर ऐप्स के बजाय WhatsApp का इस्तेमाल कर सकते हैं। Also Read - 26 जुलाई से लागू होगी Meta की नई प्राइवेसी पॉलिसी, भारतीय यूजर्स को मिलेगी एक स्पेशल छूट
Gmail पर एक बार में फाइल भेजने की लिमिट 25MB है। वहीं, माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter पर 1GB तक की फाइल शेयर की जा सकती है। इन दिनों कई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हाई रेजोलूशन वाले कैमरे बना रहे हैं, जिसकी वजह से फोटो और वीडियो की साइज बड़ी हो जाती है। WhatsApp पर फाइल भेजने की लिमिट बढ़ने के बाद यूजर फोटो और वीडियो को इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप के जरिए शेयर कर सकेगे।
इस फीचर के रोल आउट होने के बाद WhatsApp का यूजर बेस और भी बढ़ेगा। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कंपनी कब तक इस फीचर को रोल आउट करने वाली है।