दुनियाभर में WhatsApp सबसे ज्यादा पॉपुलर मैसेंजिंग ऐप है। व्हाट्सऐप पर यूजर्स टेक्स चैट के साथ मीडिया फाइल जैसे वीडियो, इमेज ऑडियो फाइल और GIF शेयर कर सकते हैं। इसके साथ ऑडियो और वीडियो कॉल के साथ साथ ग्रुप वीडियो चैट भी कर सकते हैं। Also Read - New IT Rule 2021: सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों की खैर नहीं, सरकार ने बनाए सख्त नियम
मोबाइल फोन पर फाइल शेयर करने वाले यूजर्स के लिए यह ऐप शानदार विकल्प है। लेकिन व्हाट्सऐप यूजर्स के डिवाइस में काफी स्टोरेज कंज्यूम करता है। इसके चलते स्मार्टफोन यूजर्स को फोन में स्टोरेज की समस्या से परेशान होना पड़ता है। Also Read - New Guidelines For Digital Media: Social Media और OTT प्लेटफॉर्म्स पर सरकार का बड़ा फैसला, नहीं चलेगी मनमानी
अब WhatsApp एक फीचर पर काम कर रहा है जो iPhone और Android स्मार्टफोन यूजर की स्टोरेज संबंधित प्रोब्लम को दूर करेगा। व्हाट्सऐप जिस नए फीचर पर काम कर रही है वह यूजर्स को मीडिया फाइल स्मार्टफोन में कितना स्पेस कंज्यूम कर रही है इसमें हेल्प नहीं करेगा बल्कि इस नए फीचर की मदद से यूजर्स उस फाइल को आसानी से मैनेज कर पाएंगे। Also Read - How to Send Disappearing Messages in WhatsApp: व्हाट्सऐप का डिसपीरिंग फीचर, ऐसे करें इस्तेमाल
व्हाट्सऐप को डाटा और स्टोरेज यूज सेटिंग में स्टोरेज यूजेज सेक्शन में दिखाई देगा कि किसी एक कॉन्टेक्ट या फिर ग्रुप ने कितना स्पेस ऑक्यूपाई किया है। Facebook-के स्वामित्व वाले मैसेजिंग ऐप योजना है कि इस सेक्शन को ऐसे डिजाइन करने की है कि यूजर को कॉन्टेक्ट वाइज किसने ज्यादा स्टोरेज ऑक्यूपाई किया है, ये दिखने के साथ यूजर्स बड़ी फाइल को अलग से मैनेज कर पाएंगे।
व्हाट्सऐप के नए फीचर के बारे में यह जानकारी WABetaInfo ने दी है। नए डिजाइन में तीन सेक्शन होंगे, जिसमें पहले सेक्शन में बार ग्राम की मदद से स्टोरेज स्पेश दिखाई देगा। दूसरे में स्टोरेज को क्लीन करने के सजेशन दिखाई देगा। यहां WhatsApp फारवर्ड किए मीडिया फाई और बड़ी फाइल को अलग अलग दिखाएगा और यूजर्स गैर-जरूरत वाले फाइल को डिलीट कर पाएंगे। वहीं तीसरे सेक्शन में चैट-वाइज स्टोरेज स्पेस की जानकारी मिलेगी।
व्हाट्सऐप फिलहाल अपने नए फीचर पर काम कर रहा है। व्हाट्सऐप का यह फीचर जल्द ही Android और iOS की बीटा ऐप में देखने को मिल सकता है।