इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp 1 जनवरी से कई स्मार्टफोन्स में काम नहीं करेगा। इनकी संख्या लाखों में हो सकती है। लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप मुख्य तौर पर पुराने स्मार्टफोन्स में काम नहीं करेगी। इसके लिए यूजर्स को या तो अपने स्मार्टफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम को अपग्रेड करना होगा या फिर यूजर्स को डिवाइस अपग्रेड करना होगा। News18 की रिपोर्ट के मुताबिक, पुराने Android और iOS ऑपरेटिंग सिस्टम वाले डिवाइसेज में WhatsApp काम नहीं करेगा। Also Read - Samsung Galaxy A52 5G के लॉन्च से पहले आई ये जानकारी, जानें क्या होगी खासियत
रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone यूजर्स को अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को iOS 9 या उससे ऊपर में अपग्रेड करना होगा। वहीं, Android स्मार्टफोन यूजर्स को अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को Android 4.0.3 या इससे ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम में अपग्रेड करना होगा। खास तौर पर Samsung Galaxy S2 और Motorola Droid Razr में ये इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप काम नहीं करेगा। वहीं, iPhone 4 के नीचे के मॉडल्स में भी य काम नहीं करेगा। Also Read - Flipkart Big Saving Days Sale 2021: सस्ते में iPhone 11 खरीदने का शानदार मौका, Flipkart सेल में जबरदस्त ऑफर
इस तरह करें चेक
अपने स्मार्टफोन को लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्ट में अपग्रेड करने के लिए आपको फोन की सेटिंगिंस में जाना होगा। उसके बाद लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट के लिए चेक करना होगा। Apple यूजर्स फोन की सेटिंग्स में जाएं और इसके बाद General पर टैप करें। इसके बाद वो About पर टैप करके अपने सॉफ्टवेयर वर्जन को चेक कर सकते हैं। Android यूजर्स अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर About Phone पर टैप करके अपने Android वर्जन को चेक कर सकते हैं। अगर, आपके स्मार्टफोन में भी यही वर्जन इंस्टॉल है तो आपके डिवाइस में WhatsApp 1 जनवरी से काम नहीं करेगा। Also Read - Flipkart Big Saving Days Sale: 15 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं ये 5 दमदार स्मार्टफोन
WhatsApp एक बेहद ही सिक्योर ऐप है। इस इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप में किया गया चैट एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन के साथ प्रोटेक्टेड होते हैं। पिछले दिनों Facebook की स्वामित्व वाले इस इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप में कई नए फीचर्स भी इंट्रोड्यूस किए गए हैं। WhatsApp यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए लगातार अपने ऐप में नए फीचर्स जोड़ता रहता है। यही कारण है कि ये पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम को अब सपोर्ट नहीं करेगा।
You Might be Interested
11900