WhatsApp पुराने एंड्रॉयड डिवाइस से नए स्मार्टफोन में चैट ट्रांसफर करने के लिए एक नया फीचर लाने पर काम कर रहा है। कुछ समय पहले व्हाट्सऐप के अपकमिंग फीचर पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo ने इस बारे में जानकारी शेयर की थी। अब एक लेटेस्ट रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि यह फीचर कैसे काम करेगा। रिपोर्ट में पुराने एंड्रॉयड डिवाइस से नए डिवाइस में चैट ट्रांसफर करने का पूरा प्रोसेस बताया गया है। आइये, डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ते हैं। Also Read - WhatsApp Update: एंड्रॉयड समेत iOS यूजर्स को मिलेगा नया फीचर, वीडियो रिकॉर्ड करने में होगी आसानी
WhatsApp Chat Transfer Feature
पिछले हफ्ते WABetainfo की रिपोर्ट में बताया गया था कि एक नया फीचर Chat Transfer डेवलपमेंट फेज में है। इसकी मदद से Google Drive के बिना ही चैट ट्रांसफर की जा सकेगी। यह यूजर्स को एक एंड्रॉयड डिवाइस से दूसरे में आसानी से चैट माइग्रेट करने की सुविधा देगा। Also Read - WhatsApp पर खास कॉन्टैक्ट के लिए अलग से लगाना चाहते हैं रिंगटोन, फॉलो करें आसान तरीका
अपकमिंग फीचर अभी भी डेवलपमेंट फेज में है। हालांकि, Google Play Store पर Android 2.23.2.7 update के लिए WhatsApp beta से चैट माइग्रेशन प्रोसेस की डिटेल पता चली है। Also Read - WhatsApp ओपन किए बिना ही अनजान लोगों को कर पाएंगे ब्लॉक, मिलेगा नया ऑप्शन
चैट ट्रांसफर करने के लिए स्कैन करना होगा QR Code
रिपोर्ट में स्क्रीनशॉट भी दिया गया है। इसमें QR Code दिया गया है। फोटो में बताया गया था कि कैसे व्हाट्सऐप यूजर्स को भविष्य में पुराने एंड्रॉइड डिवाइस पर अपनी चैट हिस्ट्री को माइग्रेट करने की सुविधा देगा।
इसके लिए चैट ट्रांसफर सेक्शन को ओपन करके क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा। क्यूआर कोड नए एंड्रॉइड डिवाइस पर दिखाई देगा। क्यूआर कोड को स्कैन करने के बाद चैट हिस्ट्री नए एंड्रॉयड डिवाइस में माइग्रेट हो जाएगी। लेटेस्ट स्क्रीनशॉट के अनुसार, Chat Transfer सेक्शन में जाने पर नीचे एक Continue का ऑप्शन मिलेगा। उस पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर QR Code आ जाएगा।
ध्यान रखें कि यह सुविधा केवल एंड्रॉयड डिवाइस के लिए ही है। इस कारण यह फीचर iOS डिवाइस के लिए उपलब्द नहीं होगा। बता दें कि अभी यह फीचर डेवलपमेंट फेज में है। इस कारण इसकी रिलीज डेट के बारे में फिलहाल नहीं पता है। WhatsApp भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ इसे रोल आउट कर सकती है।