WhatsApp आए दिनों नए-नए फीचर्स की टेस्टिंग करता रहता है। इस कड़ी में अब एक और नया अपडेट जल्द ही जुड़ने वाला है। यह अपडेट व्हाट्सऐप स्टेटस लिंक से जुड़ा हुआ है। अब-तक यूजर्स अपने व्हाट्सऐप स्टेटस में यदि कोई लिंक शेयर करते थे, तो अन्य यूजर्स को स्टेटस में केवल लिंक ही नजर आता था। उस लिंक में क्या है यह जानने के लिए उन्हें लिंक को ओपन करना पड़ता था, लेकिन जल्द ही नए अपडेट के साथ इस झंझट से छुटकारा मिलने वाला है। Also Read - Whatsapp पर भी अब बना सकेंगे अपना 'अवतार', चैटिंग और वीडियो कॉल होगी मजेदार
WABetaInfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में जनकारी दी गई है कि WhatsApp इन दिनों Rich link previews अपडेट पर काम कर रहा है। यह टेस्टिंग फिलहाल iOS प्लेटफॉर्म पर दी जा रही है, लेकिन जल्द ही इसे Android यूजर्स के लिए भी पेश किया जा सकता है। इस अपडेट के रोलआउट होने के बाद यूजर्स Text status बार में जब भी कोई लिंक शेयर करेंगे, तो उन्हें व अन्य व्हाट्सऐप यूजर्स को उस लिंक का रिच प्रीव्यू देखने को मिलेगा। Also Read - Amazon Prime Video पर स्ट्रीम होगी अक्षय कुमार की 'सम्राट पृथ्वीराज' फिल्म, आ गई डेट
लिंक का प्रीव्यू देखकर अन्य यूजर्स यह तय कर सकते हैं कि उन्हें यह ओपन करना है या नहीं। अब तक व्हाट्सऐप स्टेटस अपडेट में कोई भी लिंक शेयर करते हैं, तो उसका प्रीव्यू नहीं दिखाया जाता। ऐसे में लिंक के अंदर क्या है यह जानने के लिए यूजर्स को न चाहते हुए भी लिंक पर क्लिक करना पड़ता है। उम्मीद की जा सकती है कि व्हाट्सऐप फ्यूचर अपडेट के साथ इस नए फीचर को सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराएगा। Also Read - WhatsApp में आया नया फीचर, ग्रुप छोड़ने पर अब किसी को नहीं चलेगा पता
WhatsApp Text Status इंटरफेस में भी मिलने वाला है नया अपडेट
हाल ही में जानकारी मिली थी कि व्हाट्सऐप जल्द ही अपने Text Status सेक्शन में भी थोड़े बहुत बदलाव करने वाला है। लीक रिपोर्ट में इस बदलाव की झलक दिखाई गई थी, जिसमें देखा जा सकता है WhatsApp Text Status सेक्शन में इमोजी, टेक्स्ट और बैकग्राउंड कलर सिलेक्टर को बॉटम की जगह टॉप पर मूव कर दिया जाएगा।
WhatsApp पर जल्द जुड़ेगा मैसेज रिप्लाई शॉर्टकट
स्टेटस इंटरफेस में बदलाव के अलावा WhatsApp रिप्लाई शॉर्टकट को भी इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप में जोड़ने वाला है। लीक की मानें, तो इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप जल्द ही व्हाट्सऐप मैसेज में रिप्लाई के लिए एक एरो शॉर्टकट जोड़ने वाला है, जिसपर क्लिक करते ही यूजर अपने दोस्तों को झट से मैसेज का रिप्लाई दे सकेंगे। हालांकि, अभी ये शॉर्टकट भी टेस्टिंग फेज में ही है।