WhatsApp लगातार अपने प्लेटफॉर्म पर यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लेकर आता है। इन दिनों व्हाट्सऐप के एक नए फीचर की जानकारी ऑनलाइन सामने आई है। लीक रिपोर्ट की मानें, तो व्हाट्सऐप जल्द ही अपने यूजर्स के लिए Instagram वाला खास फीचर लेकर आने वाला है। इस फीचर के आने के बाद व्हाट्सऐप चैट में स्टेटस को Show किया जा सकेगा। आइए आसान शब्दों में जानते हैं क्या होगा यह फीचर और कैसे करेगा काम। Also Read - Instagram पर एक-साथ नहीं देख पाएंगे सभी स्टोरीज, मिलेगा नया ऑप्शन
WhatsApp अपडेट्स पर नजर रखने वाले Wabetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में इस नए फीचर की जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट की मानें, तो व्हाट्सऐप इन दिनों एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जिसके आने के बाद व्हाट्सऐप स्टेटस को आपकी चैट लिस्ट में शो किया जाएगा। व्हाट्सऐप का यह फीचर Instagram पर पहले से ही उपलब्ध है। अगर आपने इंस्टाग्राम इस्तेमाल किया है, तो आप जानते होंगे किसी शख्स द्वारा डाला स्टेटस आप प्राइवेट चैट्स में जाकर भी देख सकते हैं। Also Read - WhatsApp ला रहा नया ऑप्शन, देख सकेंगे ग्रुप के Ex मेंबर्स की लिस्ट
ऐसे काम करेगा WhatsApp का यह नया फीचर
ठीक इसी तरह अब WhatsApp भी आपको चैट विंडो में ही स्टेटस देखने की सुविधा देने जा रहा है। रिपोर्ट में इस अपकमिंग फीचर का एक स्क्रीनशॉर्ट भी शेयर किया गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि चैट में भी स्टेटस अपडेट होने के बाद शख्स की प्रोफाइल पिक्चर ग्रीन हो गई है। अगर आप चैट पर क्लिक करके हैं, तो व्हाट्सऐप आप दोनों ही चैट विंडो ओपन करता है। वहीं, अगर आप उनकी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करते हैं, तो आपको उनका स्टेटस देखने को मिलेगा। इस फीचर के आने के बाद यकिनन आपका व्हाट्सऐप स्टेटस पहले से ज्यादा लोगों द्वारा देखा जा सकेगा। Also Read - WhatsApp ग्रुप छोड़ने पर किसी को नहीं चलेगा पता, आ रहा नया फीचर
फिलहाल, यह फीचर बीटा वर्जन पर ही उपलब्ध है जिसकी टेस्टिंग की जा रही है। जैसे ही यह सुनिश्चित कर लिया जाएगा कि यह फीचर बिल्कुल सही तरह से काम कर रहा है, वैसे ही इसे पब्लिक के लिए पूरी तरह से रोलआउट कर दिया जाएगा।
WhatsApp Multi Device फीचर होग अपग्रेड
हाल ही में सामने आया था कि WhatsApp जल्द ही मौजूदा मल्टी डिवाइस सपोर्ट को अपग्रेड करने वाला है। इसमें पहले आप एक स्मार्टफोन के साथ तीन अन्य डिवाइसेज लिंक कर सकते थे। वहीं अब इसमें एक स्मार्टफोन की जगह दो प्राइमरी स्मार्टफोन को लिंक जा सकेगा। यह डिवाइस प्राइमरी फोन के कम्पैनियन के तौर पर काम करेगा। WhatsApp Beta वर्जन के 2.22.10.13 अपडेट के साथ इस फीचर को रोल आउट किया गया है।