शाओमी ने भारतीय बाजार में अब तक कई स्मार्टफोन और डिवाइस लॉन्च कर चुकी हैं जिसमें बजट श्रेणी के फोन भी शामिल है। शाओमी सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं बल्कि मी ब्रांड के अंतर्गत होम एप्लायंसेज भी मुहैया कराती है। कंपनी ने भारतीय बाजार में पिछले साल सितंबर में अपना पहला स्मार्ट होम एप्लायंस प्रोडक्ट मी एयर प्यूरीफायर 2 को लॉन्च किया था। लॉन्च के समय मी एयर प्यूरीफायर 2 की कीमत 9,999 रुपए है। Also Read - 12GB RAM, 64MP OIS कैमरा, 4500mAh बैटरी वाले POCO F4 5G गेमिंग फोन की पहली सेल आज, Instant Discount के साथ फ्री में पाएं Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन
Also Read - 5000mAh बैटरी और 32GB स्टोरेज वाले बेस्ट बजट फोन Realme C30 की फर्स्ट सेल आज, सिर्फ ₹364 प्रति महीने की EMI पर खरीदने का मौकाबता दें कि पहले मी एयर प्यूरीफायर 2 शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट मी और ईकॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध थी। वहीं, अब उपभोक्ता इसे अमेजन इंडिया से भी खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर मी एयर प्यूरीफायर 2 की कीमत 12,345 रुपए है। वहीं, अमेजन इंडिया पर इसकी कीमत 12,998 रुपए पर उपलब्ध है। बता दें कि आधिकारिक वेबसाइट मी.कॉम पर इसकी कीमत अब भी 9,999 रुपए ही है। मी एयर प्यूरीफायर 2 पिछले मी एयर प्यूरीफायर की तुलना में 40 प्रतिशत छोटा है। Also Read - Nothing Phone (1) का प्री-ऑर्डर प्रोसेस भारत में शुरू, जानें कैसे खरीद पाएंगे फोन
शाओमी मी एयर प्यूरीफायर 2 में सिलिंड्रिकल आकार का फिल्टर दिया गया है जो कि 360 डिग्री तक फिल्टर करने में सक्षम है। यानि हर डायरेक्शन में आसानी से एयर प्यूरीफायर हो सकती है। वहीं, इसमें एक पीईटी प्री-फिल्टर, एक ईपीए फिल्टर और एक एक्टिवेटेड कार्बन फिल्टर लगा हुआ है। यह आपके कमरे को बेहतर तरीके से फिल्टर करता है। शाओमी का कहना है कि मी एयर प्यूरीफायर 2 एक 21 स्कावायर मीटर के कमरे को केवल 10 मिनट में प्यूरीफायर कर सकता है। यानि केवल 10 मिनट में आप अपने कमरे में शुद्ध हवा का अहसास कर सकते हैं।
इसे भी देखें: ओप्पो सेल्फी केंद्रित एफ3 प्लस को भारत समेत 5 बाजारों में उतारेगी
इसमें डुअल मिक्स्ड बूस्टर फैन के साथ ही एक सिंगल मोटर दी गई है। वहीं, मी एयर प्यूरीफायर में फिल्टर की तीन लेयर उपलब्ध हैं। जिनमें पीईटी प्री—फिल्टर, ईपीए फिल्टर और एक्टिवेटेड कार्बन फिल्टर शामिल है। एक फिल्टर को 6 महीने तक बेहतर कार्य करती हैं। वहीं, 6 महीने बाद आप मी डॉट कॉम के माध्यम से इन फिल्टर को रिप्लेस कर सकते हैं। प्रत्येक फिल्टर की कीमत 2,499 रुपए होगी।
इसे भी देखें: सैमसंग के फोल्डेबल फोन का प्रोटोटाइप एप्पल आईफोन 8 के साथ होगा लॉन्च: रिपोर्ट
शाओमी का कहना है कि प्यूरीफायर कम आवाज करता है और बिजली की बचत भी करता है। स्मार्ट फंक्शन के तौर पर मी प्यूरीफायर 2 में वाई फाई कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है। जिसके द्वारा उपयोगकर्ता इसे अपने एंड्राइड या आईफोन स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं।
इसे भी देखें: टेस्ट क्रिकेट के 140 साल पूरे होने पर गूगल ने बनाया मजेदार डूडल