Xiaomi ने भारत में नई ई-कॉमर्स सर्विस Mi Commerce लॉन्च की है। शाओमी की नई ई-कॉमर्स सर्विस के जरिए बॉयर्स आसानी से अपनी नजदीकी दुकान से स्मार्टफोन और दूसरे प्रोडक्ट खरीद पाएंगे। कोरोनावायरस के संक्रमण के चलते बीते कई दिनों से भारत में लॉकडाउन लगाया गया था। कंपनी अब सेल बढ़ाने के लिए नए उपाय ढूंढ रही है। Also Read - अपने पुराने स्मार्टफोन को बना सकते हैं सिक्योरिटी कैमरा, जानिए क्या है तरीका
TechCrunch की रिपोर्ट के मुताबिक शाओमी की नई Mi Commerce सर्विस के जरिए बॉयर्स नजदीकी स्टोर से सामान ऑर्डर कर पाएंगे। ये शाओमी के ऑफिशियल स्टोर और कंपनी के पार्टनशिप स्टोर होंगे, जहां से बॉयर्स स्मार्टफोन, टीवी, इलेक्ट्रिक लैप और दूसरे प्रोडक्ट खरीद पाएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक शाओमी ने नई ई-कॉमर्स सर्विस को फिलहाल सिर्फ भारतीय मार्केट के लिए पेश किया है। Also Read - Nokia 9.3 5G स्मार्टफोन में हो सकता अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा, देखें फोटोज
इस सर्विस का लाभ उठाने के लिए बॉयर्स को शाओमी की एप या फिर इस लिंक पर लॉगइन कर प्रोडक्ट सलेक्ट करना होगा। इसके बाद एप में बॉयर्स को नजदीकी रिटेल स्टोर के ऑप्शन दिखाई देंगे। स्टोर सलेक्ट करने के बाद आपको स्टोर से कंफर्मेशन कॉल आएगी और इसके बाद रिटेल स्टोर आप तक प्रोडक्ट डिलिवर कर देगा जिसके बाद पेमेंट का प्रोसेस होगा। Also Read - स्मार्टफोन में इंस्टॉल नहीं है आरोग्य सेतु एप? हो सकती है सजा
इसके साथ ही Xiaomi ने WhatsApp Business अकाउंट भी बनाया है। यूजर्स अपने व्हाट्सएप से +91 8861826286 नंबर पर मैसेज भेजकर कर प्रोडक्ट खरीद सकते हैं। शाओमी ऑनलाइन और ऑफलाइन के जरिए मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखना चाहती है। शाओमी और दूसरी स्मार्टफोन मेकर कंपनियां बीते बीते हफ्तों में हुए नुकसान की भरपाई के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं।
कोरोनावायरस संक्रमण न फैले इसके लिए मार्च के अंतिम सप्ताह से भारत में लॉकडाउन लगाया गया था। इस दौरान देशभर में सिर्फ जरूरी सामान की बिक्री की अनुमति दी गई थी। ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियां भी केवल जरूरत का सामान डिलिवर कर रही थी। हॉन्ग-कॉन्ग स्थित रिसर्च फर्म Counterpoint की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में अप्रैल महीने में एक भी स्मार्टफोन की बिक्री नहीं हुई थी। बता दें कि भारत स्मार्टफोन मार्केट का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है।