योग गुरु बाबा रामदेव के स्वदेशी मैसेजिंग एप “Kimbho” को मार्केट में पहले से मौजूद व्हाट्सएप को टक्कर देने के लिए पेश किया था। लेकिन, कुछ ही घंटों में यह गूगल प्ले स्टोर से गायब हो गया है। हाल ही में सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल के साथ मिलकर सिम कार्ड पेश किया था। इस सिम को फिलहाल सिर्फ पतंजलि के कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए ही स्पेशल तौर पर पेश किया गया था। Also Read - पतंजलि ने किम्भो एप को गूगल प्ले स्टोर से फिर हटाया
Also Read - पतंजलि का Kimbho ऐप 27 अगस्त को होगा लॉन्चKimbho ऐप के प्ले स्टोर से गायब होने की खबर IANS द्वारा सामने आई है। बुधवार को इस एप को गूगल प्ले स्टोर और iOS ऐप स्टोर पर पेश किया गया था। Also Read - पतंजलि का 'किम्भो' ऐप बुरे ख्याल से ज्यादा कुछ नहीं
उम्मीद है कि कंपनी इस ऐप को एक बार फिर पेश किया जाएगा। इसके अलावा कई यूजर्स ने ट्विटर पर ये भी शिकायत की कि वह इस ऐप का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि इस ऐप पर रजिस्टर्ड करने के लिए ओटीपी उनके मोबाइल नंबर पर नहीं आ रहा है।
पतंजलि का Kimbho मैसेजिंग ऐप का लोगो काफी हद तक वॉट्सएप की तरह ही है। इसके अलावा इसका यूजर इंटरफेस भी आपको पॉपुलर ऐप वॉट्सएप के समान ही लगा। इस ऐप में वॉट्सएप वाले सभी इमोजी भी दिए गए हैं। उम्मीद की जा सकती है कि इसे जल्द पेश किया जाएगा।