YouTube ने अपना प्रीमियम ‘Most Replayed’ फीचर सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया है। पहले यह यह केवल ‘Youtube Premium’ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध था, लेकिन अब हर कोई इसका इस्तेमाल कर सकता है। इस फीचर को वेब और मोबाइल दोनों ही प्लेटफॉर्म पर लाइव कर दिया गया है। Also Read - Twitter यूजर्स को मिलेगी YouTube वाली फील, रोल आउट हुआ यह तगड़ा फीचर
क्या है ‘Most Replayed’ फीचर
YouTube का ‘Most Replayed’ फीचर व्यूवर्स को वीडियो के सबसे ज्यादा देखे गए पार्ट की जानकारी देता है। इस फीचर के आने के बाद यूजर्स को वीडियो का अहम हिस्सा देखने के लिए पूरी वीडियो देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वह बिना समय गवाए सीधा वीडियो के मेन पार्ट पर स्विच कर सकते हैं। Also Read - YouTube Shorts की पॉपुलैरिटी ने छुआ आसमान, महीने में आ रहे 150 करोड़ यूजर्स
कैसे काम करेगा ‘Most Replayed’ फीचर
यूट्यूब पर ‘Most Replayed’ फीचर के तहत वीडियो की लेंथ ड्यूरेशन पर एक ग्राफ नजर आएगा, यह ग्राफ वीडियो के उन पार्ट्स पर हाई होगा जिन्हें व्यूवर्स द्वारा बार-बार सबसे ज्यादा देखा गया है। इस फीचर की मदद से कॉन्टेंट क्रिएटर्स व व्लॉगर्स को यह पता चलेगा कि उनके वीडियो का कौन-सा हिस्सा लोगों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया गया है। इसके अलावा, यह फीचर उन यूजर्स के लिए भी बड़े काम का साबित होगा जो वीडियोज को जल्दी में या फिर वीडियो का सिर्फ मेन पार्ट ही देखना पसंद करते हैं। Also Read - 17 साल पहले अपलोड हुआ था YouTube का पहला वीडियो, अब तक कमा चुका है करोड़ों रुपये
जैसे कि हमने बताया पहले यह फीचर केवल ‘Youtube Premium’ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध था, लेकिन अब वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने इस फीचर को अपने सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया है। इस फीचर को सबसे पहले अक्टूबर 2021 में लॉन्च किया गया था। हालांकि, उस वक्त इस फीचर को केवल टेस्टिंग के लिए कुछ ही यूजर्स तक रोलआउट किया गया था। टेस्टिंग के बाद इसे प्रीमियम सब्सक्राबर्स के लिए उपलब्ध करा दिया गया था। वहीं, अब यह सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर हो गया है।
YouTube यूजर अब गिफ्ट कर पाएंगे चैनल सब्सक्रिप्शन
हाल ही में YouTube ने चैनल के पेड सब्सक्रिप्शन को गिफ्ट करने का फीचर रोलआउट किया है। फिलहाल, यह फीचर बीटा स्टेज में है। इस फीचर की मदद से स्ट्रीमर्स के चैनल सब्सक्रिप्शन भी बढ़ते हैं और इनकी कम्यूनिटी भी मजबूत होती है।