गूगल क वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब (YouTube) ने नया फीचर जारी कर दिया है। इस फीचर को YouTube पर पिछले दो साल से टेस्ट किया जा रहा था। यूट्यूब का नया फीचर एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही प्लेटफॉर्म के यूजर्स के लिए है। इस फीचर की मदद से यूट्यूब यूजर्स ज्यादा कंटेंट तक पहुंच सकेंगे। कंपनी ने इस फीचर को एक्सप्लोर (Explore) नाम दिया है। यानी अब यूजर्स पर आपको Explore टैब नजर आएगी। यूट्यूब एप पर ये विकल्प ट्रेडिंग के जगह पर नजर आ रहा है। नए Explore टैब की घोषणा गूगल सपोर्ट पेज के जरिए की गई है। Also Read - Escobar Fold 2 फोल्डेबल स्मार्टफोन है Samsung Galaxy Fold, यूट्यूबर ने किया खुलासा
इस पेज पर गूगल के एक कर्मचारी ने बताया कि अगले कुछ दिनों में ये फीचर सभी मोबाइल और टैबलेट डिवाइस पर पहुंच जाएगा। ये फीचर आईओएस और एंड्रॉयड दोनों ही प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध होगा। पोस्ट के मुताबिक Explore टैब यूट्यूब एप पर नीचे मौजूद होगा। इस विकल्प में यूजर्स को कई अन्य विकल्प भी मिलेंगे, जिनकी मदद से वह ज्यादा बेहतर तरीके से सर्च कर सकेंगे। यहां पर यूट्यूब यूजर्स को म्यूजिक, गेमिंग, न्यूज, मूवी एंड शो, फैशन एंड ब्यूटी और लर्न का विकल्प मिल रहा है। Also Read - Top 5 YouTube Features : इन 5 YouTube फीचर्स का आपने कभी नहीं किया होगा इस्तेमाल, बदल जाएगा यूट्यूब पर वीडियो देखने का एक्सपीरियंस
YouTube पर आया नया विकल्प
पोस्ट में बताया गया है कि हम यहां पर आगे और भी पेज जोड़ते रहेंगे। इसलिए हमें ये जरूर बताएं कि आप यहां और क्या क्या देखना चाहते हैं। Explore फीड में आपको Creator on the Rise और Artist on the Rise का विकल्प मिलता है। जैसा की नाम से ही साफ है, यहां आपको नए क्रिएटर के कंटेंट देखने को मिलेंगे। एक्सप्लोर फीड में यूजर्स को ट्रेंडिंग का भी एक पेज मिलेगा। पिछले महीने इस बात की जानकारी सामने आई थी कि यूट्यूब अपना क्लासिक डेस्कटॉप इंटरफेस हटाने वाला है। Also Read - कुछ समय के लिए दुनिया के सबसे बड़े यूट्यूबर PewDiePie से आगे हो गया था T-Series
इसका मतलब है कि यूजर्स क्लासिक डेस्कटॉप इंटरफेस या मैटेरियल डिजाइन में से एक का चुनाव का विकल्प अब नहीं मिलेगा। इस इंटरफेस को कंपनी ने अगस्त 2017 में जारी किया था। बता दें कि यूट्यूब ने ना मैटेरियल डिजाइन डार्क थीम के साथ लॉन्च किया था और अब तक यूजर्स को नए इंटरफेस और पुराने में से एक का चुनाव करने का विकल्प मिल रहा था। यूट्यूब का नया फीचर मोबाइल और टैबलेट पर जारी हो गया है।