YouTube भी Instagram की तरह TikTok को फॉलो करने लगा है। गूगल के इस वीडियो प्लेटफॉर्म में क्रिएटर्स के लिए नया फीचर आया है। यह फीचर YouTube Shorts (यूट्यूब का शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म) के लिए लाया गया है। यह फीचर “Edit into a Short” के नाम से Android और iOS वर्जन के लिए लाया गया है। क्रिएटर्स अपने किसी लॉन्ग वीडियो में से YouTube Shorts के लिए क्लिप निकाल सकते हैं। Also Read - Google Meet को मिला नया फीचर, अब मीटिंग होंगी YouTube पर लाइव स्ट्रीम
इस तरह करेगा काम
यूट्यूब ने इस टूल को रोल आउट करते हुए कहा कि क्रिएटर्स को यह फीचर केवल अपने वीडियो को शॉर्ट वीडियो में कन्वर्ट करने के लिए मिलेगा। Android या iOS पर YouTube ऐप में यूजर्स को यह फीचर दिखेगा, जिसमें यूजर्स के पास टेक्स्ट जोड़ने, फिल्टर लगाने और एडिशनल वीडियो शॉट जोड़ने का ऑप्शन मिलेाग। यूजर अपने स्मार्टफोन की लाइब्रेरी से फोटोज और वीडियोज को जोड़ सकेंगे। Also Read - भारत सरकार ने बंद किए फेक न्यूज फैलाने वाले 94 यूट्यूब चैनल्स, कई URLs को भी किया ब्लॉक
Also Read - आ गया YouTube से कमाई करने का नया तरीका, क्रिएटर के साथ यूजर भी होंगे खुश
यूट्यूब ने अपने अनाउंसमेंट में इस फीचर के बारे में बताते हुए कहा कि Shorts को क्रिएटर के बड़ें कंटेंट के लिए आइडल प्रमोशनल टूल बना सकते हैं। कंपनी लगातार फीचर के लिए मॉनिटाइजेशन ऑप्शन पर काम कर रही है। इस टूल के जरिए क्रिएट किए जाने वाले Shorts अगर व्यूअर को पसंद आएगा तो वो फुल वीडियो के लिए क्रिएटर के चैनल को भी सर्च कर सकते हैं।
Cut या अन्य टूल के विपरीत यह नया टूल केवल उन वीडियो के लिए काम करेगा, जिसे आपने अपलोड किया है। इस टूल के जरिए आप किसी शॉर्ट या क्लिप्स में 5 सेकेंड्स का वीडियो यूज कर सकेंगे। 2020 में YouTube Shorts लॉन्च होने के बाद से कंपनी इसके लिए कई फीचर्स लॉन्च कर चुकी है। यूट्यूब का दावा है कि हर महीने 1.5 बिलियन यानी 150 करोड़ व्यूअर्स YouTube Shorts पर वीडियो देखते हैं।
YouTube ने अपने पोस्ट में बताया कि Edit into a Short Tool यूजर्स को क्लासिक कंटेंट को ताजा बनाने का ऑप्शन देता है। हालांकि, यह आफके पुराने वीडियो को पूरी तरह से तो रिप्लेस नहीं करेगा, लेकिन क्रिएटर्स के पास इसमें नयापन लाने का विकल्प रहेगा।