YouTube जल्द ही एक नए फीचर को रोल आउट करने वाला है। इस फीचर के जरिए यूजर्स ऑफलाइन डाउनलोड्स को भी शेयर कर सकेंगे। Android Police की रिपोर्ट के मुताबिक, YouTube इस फीचर को फिलहाल टेस्ट कर रहा है। रिपोर्ट में कहा गया कि कई डिवाइसेज में ऑफलाइन क्रॉस डिवाइस शेयरिंग फीचर दिखाई दिया था जो बाद में हट गया। इस फीचर के रोल आउट होने से यूजर्स अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड YouTube वीडियो को दूसरे डिवाइस में भी एक्सेस कर सकेंगे। Also Read - PUBG Mobile Unban! भूलकर भी न करें ये गलती, पड़ेगा पछताना
ऑफलाइन वीडियो को कई डिवाइस पर कर सकेंगे एक्सेस
इस फीचर को कुछ YouTube Premium यूजर्स के बैकग्राउंड एंड डाउनलोड सेटिंग्स में स्पॉट किया गया। ये फीचर स्टेबल बीटा वर्जन V15.49.34 और V15.50.32 में स्पॉट हुआ है। Android Police ने कहा कि ये फीचर 2018 में भी स्पॉट किए गए थे जहां यूजर्स को डिवाइस को सिंक करने का विकल्प मिलता था। जिसके बाद यूजर्स डाउनलोडिंग को अपने डिवाइस में अलाउ कर सकते थे। इस फीचर के रोल आउट होने के बाद यूजर्स अपने अकाउंट में ऑफलाइन डाउलनोड वीडियो को स्मार्टफोन के साथ-साथ टैब में भी इस्तेमाल कर सकेंगे। यूजर्स को अपने वीडियो को दोबारा किसी अन्य डिवाइस में डाउनलोड नहीं करना पड़ेगा। Also Read - OPPO A94 जल्द हो सकता है लॉन्च, मिला IMDA सर्टिफिकेशन
पिछले सप्ताह Youtube समेत Google की सभी सर्विसेज Gmail, Drive, Maps आदि 45 मिनट के लिए बंद हो गई थी। Google के सर्वर में आए इस ग्लिच की वजह से दुनियाभर के यूजर्स प्रभावित हुए थे। भारतीय समय के अनुसार शाम के 5:23 बजे से लेकर 6:02 बजे के बीच यूजर्स को Google की सर्विसेज एक्सेस करने में दिक्कत आई थी। यूजर्स अपने अकाउंट में लॉग-इन नहीं कर पा रहे थे। हालांकि, बाद में Google ने स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि ऑथेंटिकेशन सिस्टम एरर की वजह से यूजर्स को इस दिक्कत का सामना करना पड़ा। भविष्य में यूजर्स को इस तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। Google ने यूजर्स से सर्वर में आई दिक्कत के लिए माफी भी मांगी। Also Read - 7000mAh बैटरी के साथ Samsung Galaxy M62 हुआ स्पॉट, जानें फीचर्स