साल 2020 में Zoom को जो ख्याती मिली वह उसे इससे पहले नहीं मिली थी। इससे पहले भले ही लोग इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप का इस्तेमाल करते रहे होंगे, लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के दौर में इस एप को एक अलग ही पहचान मिली है। Zoom के बारे में लाखों लोग जानते हैं और यह कई जरूरी एप्स की तरह सामान्य हो चला है। हालांकि, जूम यहीं तक अपने सफर को सीमित नहीं रखना चाहती है। अमेरिकी कंपनी भविष्य की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह एप एक ई-मेल सर्विस पर काम कर रही है, जिसकी मदद से यह गूगल और माइक्रोसॉफ्ट को टक्कर दे सके। Also Read - Google पर Indian Cricket Team सर्च करने पर हो रही है आतिशबाजी
इतना ही नहीं कंपनी अपना एक कैलेंडर एप भी लॉन्च करने की योजना में है। रिपोर्ट्स की मानें तो Zoom अपनी ई-मेल सेवा को अगले साल की शुरुआत में टेस्ट करना शुरू कर सकती है। हालांकि कैलेंडर एप को लेकर इस प्रकार की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। जूम का सीधा मुकाबला Microsoft और Google से है, जो कई सारी सेवाएं प्रदान करते हैं। यह दोनों ही कंपनियां ईमेल, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग टूल, कैलेंडर एप्स समेत कई अन्य सुविधाएं मुहैया कराती हैं। Also Read - Amazon Sale कुछ घंटों में होगा खत्म, सस्ते में स्मार्टफोन, लैपटॉप खरीदने का आखिरी मौका
आगे की तैयारी में है Zoom
वहीं Google और Apple जैसी कई कंपनियों ने वर्क फ्रॉम होम के कल्चर को बढ़ावा दिया है और इसे फिलहाल जारी रखना चाहती हैं। हालांकि कुछ कंपनियां जल्द ही दफ्तर से कामकाज शुरू कर सकती है, जिसके बाद निश्चित रूप से ही वीडियो कॉन्फ्रेसिंग एप के इस्तेमाल में कमी देखने को मिलेगी और जूम इस स्थिति में खुद को पीछे नहीं रखना चाहती है। Also Read - साइबर अटैक से बचाएगा Google Chrome का नया प्राइवेसी फीचर, जानें कैसे करें इस्तेमाल
ई-मेल सेवा की लॉन्चिंग जूम की आगे की तैयारी हो सकती है, जिससे वह इस महामारी के दौर के बाद भी खुद को कॉम्पटीशन में बनाए रख सके। साल 2020 जूम के एक असाधारण साल रहा है। इस साल की शुरुआत में Zoom की मार्केट कैपिटलाइजेशन वैल्यू लगभग 19 अरब डॉलर थी। जबकि इस साल नवंबर में कंपनी की वैल्यू 140 अरब डॉलर पहुंच गई है। कुछ सिक्योरिटी ग्लिच और समस्याओं के अतिरिक्त साल 2020 कंपनी के लिए सुनरहे सपने जैसा रहा है। अगले साल ई-मेल सेवा शुरू करना कंपनी के लिए एक और बेहतर कदम साबित हो सकता है।