Hyundai India ने 2022 Hyundai Tucson के लिए ऑफिशियल प्री-बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। इस SUV को ऑनलाइन या अथोराइज्ड हुंडई डीलरशिप पर बुक किया जा सकता है। इसके लिए बुकिंग अमाउंट 50,000 रुपये रखा गया है। 2022 Tucson को भारत में 13 जुलाई को पेश किया गया था और कंपनी 4 अगस्त को इसकी कीमतों का खुलासा करेगी। Also Read - 2022 Hyundai Tucson भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल
2022 Hyundai Tucson की लंबाई 4630mm, चौड़ाई 1865mm और ऊंचाई 1665mm है। वहीं इसका वीलबेस 2755mm है। सेफ्टी के लिए, नई टूसॉन में 45 फीचर्स दिए गए हैं। इनमें 6 एयरबैग (डुअल फ्रंट, साइड और कर्टेन एयरबैग), फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल और ब्लाइंड-स्पॉट व्यू मॉनिटर शामिल हैं। Also Read - 2022 Hyundai Tucson की लॉन्चिंग टली, अब इस तारीख को आएगी SUV
Presenting the all-new Hyundai TUCSON. It exhibits a perfect balance between finesse and performance. The bookings are now open.
To know more, click here: https://t.co/eOxFcucG6o#Hyundai #HyundaiIndia #HyundaiTUCSON #TUCSON #NextdrivesNow #HyundaiSUVLife pic.twitter.com/G366UCwkup Also Read - गजब लुक वाली 2022 Hyundai Tucson से हटा पर्दा, Jeep Compass को टक्कर देगी टक्कर— Hyundai India (@HyundaiIndia) July 18, 2022
2022 Hyundai Tucson के फीचर्स
नई Hyundai Tucson कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स के साथ आती है। इसमें हिंदी और अंग्रेजी में एलेक्सा और गूगल वॉयस असिस्टेंट के साथ होम-टू-कार फंक्शन मिलता है। इसके साथ ही यह SUV स्मार्ट-की, मल्टी एयर मोड, बोस प्रीमियम साउंड 8-स्पीकर सिस्टम, डोर पॉकेट लाइटिंग, पैसेंजर सीट वॉक-इन डिवाइस और रिमोट इंजन स्टार्ट फीचर्स के साथ आती है।
2022 Hyundai Tucson में ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम) के साथ 16 फीचर्स दिए गए हैं। ADAS फीचर्स में फ्रंट कॉलिजन वार्निंग, साइकल एंड जंक्शन टर्निंग असिस्ट, लेन कीपिंग असिस्ट, लैंड चेंज अलर्ट, ब्लाइंड स्पॉट कॉलिजन असिस्ट, सेफ एग्जिट वार्निंग, हाई-बीम असिस्ट जैसे फीचर शामिल हैं।
2022 Hyundai Tucson का इंजन
नई टूसॉन को दो इंजन ऑप्शन्स के साथ आएगी। इनमें से एक 2.0-लीटर 4-सिलेंडर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और दूसरा 2.0-लीटर VGT टर्बो-डीजल इंजन है। इसके पेट्रोल इंजन को 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह 6200rpm पर 156PS की पावर और 4500rpm पर 192Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं डीजल इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह 4000rpm पर 186PS की पावर और 2000-2750rpm पर 416Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है।
नई Hyundai Tucson में HTRAC ऑल-वील ड्राइव (AWD) सिस्टम के साथ तीन मल्टी टेरेन मोड्स- स्नो, मड और सैंड दिए गए हैं।