नई हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट (Hyundai Venue Facelift) को आज (16 जून) भारत में लॉन्च कर दिया गया है। भारतीय बाजार में इस कॉम्पैक्ट एसयूवी का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। Venue, क्रेटा के साथ हुंडई के सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल में से एक है। इसके लिए बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। Also Read - Maruti Suzuki Brezza 2022 Alternatives: Tata Nexon से Mahindra XUV 300 तक, नई ब्रेजा को इन SUVs से मिलेगी तगड़ी टक्कर
Hyundai Venue को पहली बार 2019 में लॉन्च किया गया था और इसे 3 साल बाद पहली बार मिड-साइकिल अपडेट मिला है। डिजाइन और स्टाइल में बदलाव के अलावा, सबकॉम्पैक्ट एसयूवी अब कई नए और अपडेटेड फीचर्स और टेक्नोलॉजी के साथ आती है। अब इसमें बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूलिंक सिस्टम के हिस्से के रूप में 60+ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलेगा। Also Read - Hyundai Venue N Line: नए अवतार में जल्द लॉन्च होगी हुंडई वेन्यू, जानें क्या होगा खास
We are glad to announce that the new Hyundai VENUE is here. Embark on a new journey with us and #LivetheLitlife
To know more, click here: https://t.co/Kv5dNsIqQb Also Read - तगड़े फीचर, दमदार इंजन और जबरदस्त लुक के साथ लॉन्च हुई 2022 Hyundai Venue Facelift, जानें कीमत#Hyundai #HyundaiIndia #HyundaiVENUE pic.twitter.com/6p9S5rJrNr
— Hyundai India (@HyundaiIndia) June 16, 2022
2022 Hyundai Venue Facelift के कलर्स
2022 वेन्यू फेसलिफ्ट सात कलर ऑप्शन्स में आती है, इसमें फैंटम ब्लैक रूफ के साथ डुअल-टोन फेयरी रेड ऑप्शन शामिल है। दूसरे ऑप्शन्स में टाइफून सिल्वर, टाइटन ग्रे, डेनिम ब्लू, फैंटम ब्लैक, पोलर व्हाइट और फेयरी रेड शामिल हैं।
2022 Hyundai Venue Facelift का डिजाइन
इसके ग्रिल का डिजाइन और लाइटिंग पैटर्न नई जनरेशन की Tucson की तरह है। वहीं एलईडी लाइट सिग्नेचर के साथ रियर सेक्शन और रियर बम्पर IONIQ5 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर से मेल खाते हैं। इन दोनों मॉडलों को इस साल के अंत में भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
2022 Hyundai Venue Facelift के फीचर्स
वेन्यू में नए एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, डार्क क्रोम फ्रंट ग्रिल और 16 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। कार में सेगमेंट बेस्ट फीचर्स जैसे – ड्राइवर के लिए पावर्ड सीट, ऑटो हेल्दी एयर प्यूरीफायर, वायरलेस चार्जर और पैडल शिफ्टर्स भी हैं। इसमें कई ड्राइव मोड (नॉर्मल, इको, स्पोर्ट), एलेक्सा और गूगल वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट और 2-स्टेप रियर रिक्लाइनिंग सीट्स, इंफोटेनमेंट सिस्टम में नया साउंड ऑफ नेचर फीचर मिलता है। कार का वॉयस असिस्टेंट अब 10 रीजनल भाषाओं को समझ सकता है।
यह SUV 30 से अधिक एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है, जिसमें 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटर और कई चीजें शामिल हैं।
2022 Hyundai Venue Facelift का इंजन
नई हुंडई वेन्यू में तीन इंजन ऑप्शन मिलते हैं। इनमें से एक 1.2-लीटर पेट्रोल, दूसरा 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और तीसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन है। 1.2-लीटर पेट्रोल यूनिट सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है। वहीं 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन में 6-स्पीड iMT (इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन) और ऑटोमैटिक 7-स्पीड DCT (डुअल क्लच ट्रांसमिशन) दोनों का ऑप्शन है। इसके अलावा 1.5-लीटर इंजन के साथ स्टैंडर्ड तौर पर 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।
2022 Hyundai Venue Facelift की कीमत
नई Venue Facelift की कीमत 7.53 लाख रुपये से शुरू होती है।
- 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन की कीमत 7.53 लाख रुपये से शुरू है।
- 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन की कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू है।
- 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन की कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू है।
ये कीमतें एक्स-शोरूम के मुताबिक हैं। भारत में इसे 5 वेरिएंट में बेचा जाएगा। Hyundai Venue 3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी और ब्लूलिंक ऐप के लिए 3 साल के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ आएगी। इसके अलावा 7 साल तक की एक्सटेंडेड वारंटी का ऑप्शन भी दिया जा रहा है।
Hyundai Venue फेसलिफ्ट का मुकाबला मौजूदा Tata Nexon, Kia Sonet, Maruti Suzuki Vitara Brezza और Nissan Magnite से होगा।