Mahindra and Mahindra अगले कुछ हफ्तों में स्कॉर्पियो को नया जनरेशन अपडेट देने जा रही है। नए वर्जन को Scorpio-N नाम दिया गया है। नई स्कॉर्पियो को बेहतर स्टाइल, अपमार्केट इंटीरियर और अधिक पावरफुल इंजन के साथ लाया जाएगा। Also Read - Mahindra Scorpio N खरीदने से पहले जान लें ये 7 जरूरी बातें, 2 मिनट में पता चल जाएगी पूरी डिटेल
2022 Mahindra Scorpio N में नहीं मिलेंगे ये फीचर
2022 Mahindra Scorpio N के ऑफिशियल लॉन्च से पहले ही इसके बारे में काफी सारी डिटेल्स सामने आ चुकी हैं। लेटेस्ट लीक के मुताबिक इस SUV में ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम) और पैनोरमिक सनरूफ नहीं मिलेंगे। जाहिर है स्कॉर्पियो के शुरुआती लीक्स में SUV में ये दोनों फीचर मिलने की बात सामने आई थी। हालांकि हालिया लीक्स में इन दावों को खारिज कर दिया गया है। Also Read - Scorpio-N के बाद जल्द आएगी 2022 Mahindra Scorpio Classic, जानें क्या होगी कीमत और खासियत
2022 Mahindra Scorpio N में मिलेंगे ये फीचर
नई स्कॉर्पियो में Mahindra XUV700 की तरह 12-स्पीकर सोनी ऑडियो सिस्टम के साथ 3डी साउंड स्टेजिंग, एप्पल कारप्ले के साथ इंफोटेनमेंट और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम जैसे फीचर्स मिलेंगे। Also Read - Top 5 SUV Under 12 Lakh: Kia Seltos से लेकर Scorpio-N तक, 12 लाख से कम कीमत में आती हैं ये 5 धांसू SUV
नई 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन में ब्राउन लेदर इंटीरियर, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, टिल्ट और टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग वील, नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल की सुविधा मिलेगी। सेफ्टी के मामले में अपकमिंग SUV में 6 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी और ईएसपी फीचर मिलेंगे।
दावा किया जाता है कि एसयूवी अपने सेगमेंट में हाइजेस्ट कमांडिंग सीटिंग के साथ आएगी। इसका मैनुअल वर्जन 17-इंच ड्यूल-टोन अलॉय वील्स और ऑटोमैटिक वर्जन 18-इंच डुअल-टोन यूनिट्स के साथ आएगा।
The name is enough. #BigDaddyOfSUVs
Know more: https://t.co/g8nzwE53Nd pic.twitter.com/rPo3V02QrY
— Mahindra Scorpio (@MahindraScorpio) May 20, 2022
नई स्कॉर्पियो एन की ऑफ-रोड कैपेसिटी मौजूदा मॉडल से बेहतर होंगी। नए मॉडल का ग्राउंड क्लियरेंस 205mm (25mm अधिक) होगा।
2022 Mahindra Scorpio N का इंजन
Mahindra Scorpio N में 2.2L mHawk टर्बो डीजल इंजन और 2.0L mStallion पेट्रोल इंजन मिलेगा। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दोनों का ऑप्शन मिलेगा। इसके साथ नई महिंद्रा स्कॉर्पियो का डीजल इंजन 370Nm टॉर्क के साथ 172bhp की पावर और 400Nm के साथ 172bhp की पावर जनरेट करेगा। वहीं इसका पेट्रोल वेरिएंट197bhp का पावर आउटपुट दे सकता है।
2022 Mahindra Scorpio N की कीमत
Scorpio N के पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 12 लाख रुपये हो सकती है, जबकि इसके डीजल वेरिएंट की कीमत 13 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। ये दोनों कीमतें एक्स-शोरूम के मुताबिक होंगी।