Mahindra अपनी मोस्टअवेटेड SUV Scorpio N को लॉन्च की तैयारी जोरशोर से कर रही है। इसे भारत में 27 जून, 2022 को लॉन्च किया जाएगा। महिंद्रा इस कार को नए डिजाइन और फीचर्स के साथ अपडेट करने वाली है। वहीं मौजूदा जनरेशन की स्कॉर्पियो को अब से Scorpio Classic के नाम से जाना जाएगा। Also Read - Scorpio-N के बाद जल्द आएगी 2022 Mahindra Scorpio Classic, जानें क्या होगी कीमत और खासियत
जैसे-जैसे Mahindra Scorpio N की लॉन्च डेट नजदीक आ रही है, कंपनी इसके नए-नए टीजर जारी कर रही है। कंपनी ने ‘बिग डैडी’ कही जाने वाली 2022 स्कॉर्पियो का एक और टीजर जारी किया है। टीजर में इसके इंटीरियर की हल्की झलक देखी जा सकती है। महिंद्रा ने इसके ‘हाईजेस्ट कमांड सिटिंग’ SUV होने का दावा किया है। इसका मतलब है कि नई स्कॉर्पियो न सिर्फ बाहर से बड़ी बल्कि अंदर से भी काफी बड़ी होगी। Also Read - Top 5 SUV Under 12 Lakh: Kia Seltos से लेकर Scorpio-N तक, 12 लाख से कम कीमत में आती हैं ये 5 धांसू SUV
देखिए Scorpio N SUV का नया टीजर
Your Seat of Authority is here. #BigDaddyOfSUVs Also Read - Scorpio N Vs Tata Safari: नई स्कॉर्पियो और टाटा सफारी में होगी तगड़ी टक्कर, जानें कौन सी SUV किस पर भारी
Know more: https://t.co/cNtZg6g5zD pic.twitter.com/NCT5ttqEtF
— Mahindra Scorpio (@MahindraScorpio) June 3, 2022
2022 Mahindra Scorpio N की सेफ्टी होगी जबरदस्त
महिंद्रा अपनी नई स्कॉर्पियो एन की सेफ्टी को लेकर कई शानदार अपडेट लाने वाली है। इसे ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम) के साथ पेश किया जाएगा, जो XUV700 पर भी मिलता है। इसमें लेन कीपिंग असिस्ट, एक्टिव क्रूज कंट्रोल और हाई बीम असिस्ट के साथ इमरजेंसी ब्रेकिंग, ट्रैफिक साइन रिकग्निशन, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ड्राइवर स्लीव्स सिस्टम और ब्लाइंड-स्पॉट असिस्ट जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
इसके अलावा SUV में 6/7 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी और ईएसपी की भी पेशकश की जाएगी।
2022 Mahindra Scorpio N का इंजन
Mahindra Scorpio N को 2.2 लीटर डीजल और 2 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया जा सकता है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक New Scorpio N का इंजन Mahindra Thar से भी ज्यादा दमदार होगा।
The name is enough. #BigDaddyOfSUVs
Know more: https://t.co/g8nzwE53Nd pic.twitter.com/rPo3V02QrY
— Mahindra Scorpio (@MahindraScorpio) May 20, 2022
क्या होगी 2022 Mahindra Scorpio N की कीमत
कीमतों की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत लगभग 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जा सकती है। अपकमिंग Mahindra Scorpio-N का मुकाबला Hyundai Alcazar, MG Hector Plus और Tata Safari से होगा।