नई जनरेशन की 2022 Mahindra Scorpio जल्द ही भारतीय शोरूम में दस्तक दे सकती है। कार मेकर ने नई स्कॉर्पियो के लॉन्च से पहले नए मॉडल के टीजर जारी करना शुरू कर दिया है। जून में Scorpio की 20 वीं एनिवर्सरी है, इसी समय नई स्कॉर्पियो से भी पर्दा हटाया जा सकता है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिंद्रा के चुनिंदा डीलर्स ने नई 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो एसयूवी के लिए प्री-बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। Also Read - 2022 Mahindra Scorpio N में नहीं मिलेंगे ये दो खास फीचर, लीक में हुआ खुलासा
2022 Mahindra Scorpio में होंगे ये बदलाव
New Scorpio SUV में एक नया प्लेटफॉर्म मिलने के साथ कॉस्मेटिक बदलाव, फीचर अपग्रेड और नए पावरट्रेन देखने को मिलेंगे। यह पहले से ज्यादा बड़ी, बेहतर और ज्यादा स्पेस वाली होगी। नई महिंद्रा स्कॉर्पियो 6 और 7-सीट लेआउट के साथ आएगी। कई नए फीचर्स इसके इंटीरियर को पहले से प्रीमियम बनाएंगे। Also Read - Anand Mahindra पर फिर छाया Scorpio का जादू, SUV का 7 सेकेंड का वीडियो देख फैन हुए
2022 Mahindra Scorpio के फीचर्स
रिपोर्ट्स के मुताबिक एसयूवी वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक, एक 360 डिग्री कैमरा, क्रूज कंट्रोल, सनरूफ और 6 एयरबैग जैसे फीचर्स के साथ आएगी। Also Read - Mahindra Scorpio N को लेकर कंपनी ने दिया एक और हिंट, जानिए इसमें क्या होगा खास
2022 Mahindra Scorpio का इंजन और पावर
नई स्कॉर्पियो का इंजन सेटअप XUV700 जैसा ही होगा। यह 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन के साथ आएगी, जो क्रमशः 200PS और 155PS/185PS की पावर जनरेट करते हैं। निचले वेरिएंट पर डीजल मॉडल 155PS का आउटपुट देगा जबकि ऊपर के वेरिएंट में डीजल ट्रिम में 185PS का पावर आउटपुट मिलेगा।
दोनों मोटर्स को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। इसमें RWD (रियर-व्हील ड्राइव) सिस्टम स्टैंडर्ड होगा और 4WD (फोर-व्हील ड्राइव) एक ऑप्शनल तौर पर मिलेगा।
2022 Mahindra Scorpio की कीमत
स्कॉर्पियो के मौजूदा मॉडल के मुकाबले New Scorpio की कीमत ज्यादा होने की उम्मीद है। 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो की कीमत लगभग 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से हो सकती है। लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, स्कोडा कुशाक, एमजी एस्टोर, निसान किक्स, किआ सेल्टोस और फॉक्सवैगन टाइगुन से होगा।