2022 Maruti Brezza को लेकर लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक इस SUV को 30 जून को लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि मारुति सुजुकी ने इसकी लॉन्च डेट की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है। Also Read - 2022 Maruti Suzuki Brezza: लीक वीडियो में स्पॉट हुई नई ब्रेजा, दमदार फीचर्स के साथ आएगी SUV
2022 Maruti Brezza की अनऑफिशियल बुकिंग शुरू
नई ब्रेजा के लिए अनऑफिशियल बुकिंग पहले ही मारुति सुजुकी एरिना डीलरशिप पर शुरू हो चुकी है। वहीं इसके टेस्टिंग मॉडल को कई बार स्पॉट किया गया है। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़े बदलाव किए जाएंगे। नई जनरेशन का मॉडल मौजूदा मॉडल की तुलना में अधिक सुरक्षित और अधिक माइलेज देने वाला होगा। Also Read - 2022 Maruti Brezza: शानदार इंटीरियर और दमदार फीचर्स के साथ आएगी नई ब्रेजा, लीक तस्वीरो में हुआ खुलासा
2022 Maruti Brezza के फीचर्स
Also Read - Upcoming CNG Cars: Maruti Brezza से लेकर Tata Nexon तक, जल्द आने वाली हैं ये CNG कारें
फीचर्स के मामले में, नई ब्रेजा में कई नए अपडेट किए जाएंगे। इसमें इंटीग्रेटेड 9.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ नया डैशबोर्ड मिल सकता है। नए स्मार्टप्ले प्रो+ इंटरफेस वाली यूनिट में वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो का सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। एसयूवी के न्यू जनरेशन मॉडल (New Maruti Brezza 2022) में वायरलेस फोन चार्जिंग, कनेक्टेड कार टेक, हेड-अप डिस्प्ले, एक नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक 360 डिग्री कैमरा, सनरूफ और एक नया फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग मिल सकता है।
Maruti Suzuki नई जनरेशन की ब्रेजा को ग्रीनसमेत कई नए कलर ऑप्शन में पेश कर सकती है। इसके टेस्टिंग मॉडल को हरे और लाल रंग में स्पॉट किया जा चुका ह।
सेफ्टी में जबरदस्त होगी 2022 Maruti Brezza
2022 ब्रेजा को Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल सकती है। नई 2022 मारुति ब्रेजा में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और 6 एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर मिल सकते हैं। कार में कुछ नए सेफ्टी फिटमेंट भी पेश किए जा सकते हैं।
2022 Maruti Brezza का इंजन
नई मारुति ब्रेजा 2022 को नई अर्टिगा की तरह अपडेटेड 1.5L K15C डुअलजेट पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह पिछले मॉडल के मुकाबले अधिक फ्यूल एफिशिएंट होगा। पुराने 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स को नए 6-स्पीड यूनिट से बदला जाएगा। इसके अलावा 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड तौर में आता रहेगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि कार मेकर ब्रेजा का CNG वेरिएंट भी पेश करेगी।
इन कारों से होगा 2022 Maruti Brezza का मुकाबला
लॉन्च किए जाने के बाद नई Brezza का मुकाबला Hyundai Venue, Kia Sonet, Tata Nexon, Mahindra XUV300 और Toyota Urban Cruiser से होगा।