मारुति सुजुकी (Maruti Suzzuki) 30 जून 2022 को नई जनरेशन के ब्रेजा (2022 Brezza) को लॉन्च करेगी। अपकमिंग कार में कई कॉस्मेटिक अपडेट, नए फीचर्स और अधिक दमदार इंजन मिलने की उम्मीद है। नए मॉडल के लिए ऑफिशियल बुकिंग जल्द देशभर में शुरू की जा सकती है। हालांकि, इसके लिए मारुति सुजुकी एरिना (Maruti Suzuki ARENA) के चुनिंदा डीलर्स ने पहले ही 5,000 रुपये की शुरुआती राशि पर बुकिंग एक्सेप्ट करना शुरू कर दिया है। Also Read - 2022 Maruti Suzuki Brezza: गजब के स्टाइल और धांसू फीचर्स के साथ आएगी नई ब्रेजा, अंदर-बाहर की तस्वीरें लीक
वैसे तो नई 2022 Maruti Brezza को कई बार स्पॉट किया गया है, लेकिन हाल में इसके टॉप-एंड वेरिएंट को स्पॉट किया गया है। इस मॉडल में एक फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम नजर आता है जो वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी को सपोर्ट कर सकता है। Also Read - 2022 Maruti Brezza में मिलेंगे धमाकेदार फीचर्स, लॉन्च से पहले लीक हो गई पूरी लिस्ट
2022 Maruti Brezza का एक्सटीरियर
Also Read - धूम मचाने आ रही Tata Nexon CNG, टेस्टिंग के दौरान दिखी झलक, देखें वीडियो
अपकमिंग कार एक्सटीरियर में भी अहम बदलाव किए जाएंगे। लीक तस्वीरों से पता चलता है कि नई ब्रेजा में नए डिजाइन का ग्रिल, अपडेटेड हेडलैंप, नया फ्रंट और रियर बंपर, नए ड्यूल-टोन, 16-इंच के अलॉय वील और नए डिजाइन के टेललैंप मिलते हैं। अपकमिंग मॉडल नए कलर ऑप्शन भी मिल सकते हैं।
2022 Maruti Brezza के फीचर्स
नई मारुति ब्रेजा में डुअल-टोन डैशबोर्ड, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले (HUD), ऑटोमैटिक एसी यूनिट, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग, ट्विन-डायल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, न्यू-जेन टेलीमैटिक्स, सनरूफ और रियर एसी वेंट जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।
इसके साथ ही नई मारुति ब्रेजा को ग्लोबल NCAP में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिलने की उम्मीद है। कार मेकर इसमें हिल होल्ड असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स दे सकता है। वहीं इसके बॉडीशेल में भी कुछ बदलाव किए जा सकते हैं।
2022 Maruti Brezza का इंजन
कार के सबसे बड़े बदलावों में से नया 1.5 लीटर, 4-सिलेंडर K15C डुअलजेट पेट्रोल इंजन होगा, जो नई Ertiga में भी मिलता है। यह 103bhp की पावर और 137Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और नए 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा।
2022 Maruti Brezza की कीमत
ब्रेजा के मौजूदा वर्जन की कीमत 7.84 लाख रुपये से 11.49 लाख रुपये ( एक्स-शोरूम) के बीच है। जाहिर है नए अपडेट्स के साथ आने वाली ब्रेजा इससे महंगी होगी। मारुति ब्रेजा 2022 की कीमतों की ऑफिशियल डिटेल 30 जून को सामने आएगी।