Maruti Suzuki Alto भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक रही है। इसने लोगों की पहली कार और बजट मॉडल के तौर पर जगह बनाई है। हालांकि इन दिनों SUVs की डिमांड बढ़ने के बाद पिछले कुछ सालों में ऑल्टो की सेल में कमी आई है। Also Read - 2022 Maruti Alto K10: ठीक 3 दिन बाद लॉन्च होगी नई ऑल्टो, टीजर में नजर आए फीचर्स
Alto की सेल को बेहतर बनाने के लिए Maruti Suzuki जल्द ही इसका न्यू जनरेशन मॉडल लॉन्च करेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक 2022 Maruti Suzuki Alto को दिवाली से पहले लॉन्च किया जा सकता है। Also Read - 2022 Maruti Alto K10: भारत में 18 अगस्त को लॉन्च होगी नई ऑल्टो, 11 हजार रुपये में शुरू हुई बुकिंग
2022 Maruti Suzuki Alto की दिखी झलक
पहली बार नई ऑल्टो के एंट्री लेवल मॉडल की तस्वीरें लीक हुई हैं। इस हैचबैक को ऑफिशियल टीवी कमर्शियल शूट के दौरान देखा गया है। इसमें नए मॉडल के टॉप, बैक और साइड प्रोफाइल को देखा जा सकता है। Also Read - 2022 Maruti Alto K10 के लॉन्च में चंद दिन बाकी, जानें डिजाइन से लेकर इंजन तक की पूरी डिटेल
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक Suzuki के गुरुग्राम प्रोडक्शन प्लांट में नई ऑल्टो का ट्रायल प्रोडक्शन पहले ही शुरू हो चुका है। लीक हुई तस्वीरों के अनुसार New Alto, मौजूदा मॉडल की तुलना में लंबी और ऊंची होगी। नया मॉडल Celerio हैचबैक के स्टाइल से मेल खाता नजर आता है।
2022 Maruti Suzuki Alto का एक्सटीरियर
Maruti Alto 2022 नए एक्सटीरियर के साथ आएगी। इसमें बड़े हेडलैंप, नए बंपर और टेललाइट्स लगे होंगे। फ्रंट फेसिया में इसका दिजियन नई सेलेरियो जैसा हो सकता है। इसके अलावा हैचबैक में नया और बड़ा ग्रिल होगा। इसमें बॉक्सियर साइड प्रोफाइल है।
इसके रियर डिजाइन को भी पूरी तरह से बदल दिया गया है। यह चौकोर टेल-लाइट्स, नए बंपर और बड़े टेलगेट के एक पेयर के साथ आएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक नई ऑल्टो HEARTECT प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगा। नई S-Presso और Celerio भी इसी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हैं। सिर्फ प्लेटफॉर्म ही नहीं, इस नई कार में एस-प्रेसो के कई फीचर्स और पार्ट्स भी मिलते-जुलते हो सकते हैं।
2022 Maruti Suzuki Alto का इंटीरियर
साइज में बड़े होने के कारण नई मारुति ऑल्टो के केबिन में भी अधिक जगह मिलेगी। एक्सटीरियर की तरह ही इसके केबिन में भी बड़े बदलाव होंगे। इसमें नया डैशबोर्ड और सेंट्रल कंसोल डिजाइन होगा। हैचबैक में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, कीलेस एंट्री, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन और कई फीचर्स दिए जा सकते हैं।
2022 Maruti Suzuki Alto का इंजन
2022 Alto में 800cc, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिल सकता है। कंपनी इसके साथ 1.0-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन ऑप्शन भी दे सकती है। इसे पहले Alto K10 पर पेश किया गया था। इस मिनी कार को CNG किट के साथ भी लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि Maruti Suzuki India ऑल्टो K10 नेमप्लेट को वापस लाने का प्लान भी बना रही है।