2022 Maruti Suzuki Brezza को भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ डीलरशिप पर नई ब्रेजा की एंट्री शुरू हो गई है। वहीं इसके लिए अनऑफिशियल बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। इस बीच New Maruti Brezza के बेस वेरिएंट को स्पॉट किया गया है। नई सब-कॉम्पैक्ट SUV के नाम से ‘विटारा’ हटा दिया गया है, इसे सिर्फ Brezza नाम से बेचा जाएगा। Also Read - Upcoming CNG Cars: Maruti Brezza से लेकर Tata Nexon तक, जल्द आने वाली हैं ये CNG कारें
2022 Maruti Brezza का बेस वेरिएंट हुआ स्पॉट
हालिया लीक तस्वीरों में लाल रंग की ब्रेजा को नए अवतार में देखा गया है, जो बेस वेरिएंट मालूम होता है। इसमें डुअल-टोन पेंट, सिल्वर स्किड प्लेट्स, अलॉय वील, फॉग लैंप्स, फैंसी डुअल डे-टाइम रनिंग LED और रूफ रेल्स नहीं दी गई हैं। इसके बजाय स्पॉट किए गए ब्रेजा मॉडल में काले रंग के स्टील वील दिए गए हैं। Also Read - खूब जमेगा रंग! धमाल मचाने आ रहीं Maruti और Toyota की 4 नई SUV, जानें पूरी डिटेल
इस वेरिएंट में वील आर्च और डोर पैनल के निचले हिस्से पर अट्रैक्टिव बॉडी क्लैडिंग, टर्न इंडिकेटर्स के साथ बॉडी-कलर्ड आउटसाइड रियरव्यू मिरर, ब्लैक-आउट ए-पिलर और फ्रंट ग्रिल पर क्रोम गार्निश भी मौजूद हैं। Also Read - Tata Motors ने Hyundai को पछाड़ा, बनी देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी
2022 Maruti Brezza का इंटीरियर हुआ लीक
एक वायरल वीडियो में 2022 Brezza को सनरूफ के साथ देखा जा सकता है। कार में एक ब्लैक-आउट क्रोम स्ट्रिप के साथ नए डिजाइन का फ्रंट ग्रिल और सेंटर में नया सुजुकी लोगो दिया गया है। इसके अलावा, LED DRL के साथ नए डिजाइन के हेडलैम्प और अपडेटेड टेल लाइट्स भी दिए गए हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक अपकमिंग कार में पैडल शिफ्टर्स, वायरलेस चार्जिंग, सनरूफ और हेड-अप डिस्प्ले (एचयूडी) और बड़ा इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
2022 Maruti Brezza का इंजन
नई मारुति सुजुकी ब्रेजा में नया 1.5-लीटर चार-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है। यह 103 PS की पावर और 136.8 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें पहले 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा, वहीं 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर को नए 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर से रिप्लेस किया जाएगा। नई मारुति अर्टिगा में भी यही इंजन दिया गया है।
इन SUV से होगा 2022 Maruti Brezza का मुकाबला
नई मारुति सुजुकी ब्रेजा का मुकाबला Tata Nexon, Hyundai Venue Facelift, Mahindra XUV300, किआ सॉनेट, रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट से होगा। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक New Brezza को 30 जून को लॉन्च किया जाएगा।