2022 Maruti Suzuki Brezza भारत में जल्द लॉन्च होने वाली है। इसे लेकर काफी सारे लीक्स सामने आ चुके हैं। अपकमिंग 2022 मारुति ब्रेजा की कुछ नई तस्वीरें लीक हुई हैं। इनमें SUV के आगे और पीछे की डिजाइन डिटेल और इंटरनल स्पेसिफिकेशन का पता चलता है। SUV में आगे की तरफ फ्लोटिंग DRL के साथ नए डुअल LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, नए डिजाइन की ग्रिल और LED फॉग लैंप दिए गए हैं। Also Read - 2022 Maruti Brezza में मिलेंगे धमाकेदार फीचर्स, लॉन्च से पहले लीक हो गई पूरी लिस्ट
नई Brezza के चारों ओर की बॉडी क्लैडिंग, नए लाइटरॉन LED टेललैंप्स, अपडेटेड रियर सिग्नेचर और बड़ा रियर क्वार्टर एरिया इसे मौजूदा जनरेशन से अलग बनाता है। Also Read - 2022 Maruti Suzuki Brezza: नई मारुति ब्रेजा का लंबा होगा इंतजार, बुकिंग के 60 दिन बाद मिलेगी कार!
कैसा होगा 2022 Maruti Brezza का इंटीरियर?
New Brezza में नए स्मार्टप्ले प्रो इंटरफेस के साथ 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यह Android Auto और Apple CarPlay कनेक्टिविटी दोनों को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा नए फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग वील को माउंटेड कंट्रोल्स के साथ देखा जा सकता है। Also Read - CNG किट के साथ आएगी 2022 Maruti Suzuki Brezza, नए वेरिएंट की तस्वीरें हुईं लीक
न्यू जनरेशन चेंज के साथ, ब्रेजा को 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रिक सनरूफ, हेड-अप-डिस्प्ले, नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और रियर फास्ट चार्जर यूएसबी पोर्ट मिलेगा। इसकी पिछली सीट भी मौजूदा मॉडल के मुकाबले चौड़ी हो सकती है।
2022 Maruti Brezza के सेफ्टी फीचर्स
2022 मारुति ब्रेजा को स्टैंडर्ड सेफ्टी फिटमेंट के रूप में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), 6 एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स के साथ पेश किया जा सकता है। हालांकि ये सभी फीचर इसके टॉप वेरिएंट के साथ मिलने की उम्मीद है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि नई ब्रेजा Global NCAP क्रैश टेस्ट में भी अच्छा परफॉर्म करेगी।
2022 Maruti Brezza का इंजन
2022 Maruti Brezza में नया K15C स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो डुअल वीवीटी और डुअलजेट टेक्नोलॉजी से लैस होगा। अपडेटेड मोटर SUV को मौजूदा यूनिट की तुलना में अधिक फ्यूल एफिशिएंट बनाएगी। यानी इसका माइलेज जबरदस्त होगा। इसका एनएचवी लेवल भी पहले से बेहतर होगा। पुराने 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स को नए 6-स्पीड यूनिट से बदला जाएगा। इसके अलावा 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड तौर पर जारी रहेगा।
2022 Maruti Brezza के कलर ऑप्शन
खरीदारों के पास रेगुलर कलर्स के साथ चार नए बाहरी कलर ऑप्शन होंगे। नई पेंट स्कीम में ब्रेव खाकी, स्प्लेंडिड सिल्वर, मैग्मा ग्रे और एक्सुबैरेंट ब्लू शामिल होंगे। इसके अलावा तीन ड्यूल-टोन कलर स्कीम भी होंगी, जिनमें रेड एंड ब्लैक, सिल्वर और खाकी और खाकी एंड वाईट शामिल हैं।