2022 Maruti Suzuki Brezza की लॉन्चिंग का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। नई कॉम्पैक्ट SUV की भारतीय बाजार में ऑफिशियल सेल 30 जून से शुरू होगी। मारुति ने इसके लिए बुकिंग लेना पहले ही शुरू कर दिया है। फिलहाल कंपनी ने अब तक अपनी अपकमिंग SUV की बारे में डिटेल्स नहीं दी हैं। हालांकि इसे लेकर कई सारे लीक्स सामने आ चुके हैं। Also Read - Sub-Compact SUVs Under 9 Lakh: Maruti Brezza से लेकर Tata Punch तक, इंडिया में छोटी SUV की लंबी है लिस्ट, जानें डिटेल
हालिया लीक में कार को बिना कवर के स्पॉट किया गया है, जिसमें इसके डिजाइन का खुलासा होता है। इसके साथ ही ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट से अपलोड किए गए नए डॉक्यूमेंट में New Maruti Brezza के स्पेसिफिकेशन्स का पता चलता है। इसके मुताबिक नई ब्रेजा को कुल 10 ट्रिम्स में लॉन्च किया जा सकता है। Also Read - Top 5 SUV Under 8 Lakh: Renault Kiger से लेकर नई Brezza तक, 8 लाख रुपये से कम में आती हैं ये 5 सबसे दमदार SUV, जानें डिटेल
2022 Maruti Suzuki Brezza का इंजन
Also Read - 2022 Maruti Suzuki Brezza: नई ब्रेजा के किस वेरिएंट की कितनी है कीमत? यहां जानें पूरी डिटेल
ICAT डॉक्यूमेंट के मुताबिक, 2022 Maruti Suzuki Brezza में 1.5 लीटर 4-सिलेंडर, नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा। हाल में लॉन्च हुई Maruti Ertiga Facelift में भी इसी तरह के माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन का इस्तेमाल किया गया है। यह 103PS की मैक्सिमम पावर और 138.6NM का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ दो ट्रांसमिशन – 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक का ऑप्शन मिलेगा।
ब्रेजा के मौजूदा 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को हटा दिया जाएगा। हालांकि सबकॉम्पैक्ट एसयूवी स्टैंडर्ड 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती रहेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक मारुति कुछ समय बाद New Brezza का CNG वेरिएंट भी लॉन्च कर सकती है।
2022 Maruti Suzuki Brezza के वेरिएंट
वेरिएंट की बात करें तो Brezza के 7 मैनुअल और 3 ऑटोमैटिक वेरिएंट होंगे। इस बार, ब्रेजा के वेरिएंट लाइन-अप में नए LXI (O) ट्रिम भी जोड़ा जाएगा। अपडेट किए गए मॉडल के दूसरे जरूरी बदलावों में नए डैशबोर्ड के साथ-साथ बाहर की तरफ भी पूरी तरह से नया डिजाइन मिलेगा।
2022 Maruti Suzuki Brezza के फीचर्स
2022 Brezza के इंटीरियर में 9 इंच की फ्री-स्टैंडिंग इंफोटेनमेंट यूनिट, रिवाइज्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हेड-अप डिस्प्ले और कई शानदार फीचर मिलेंगे। 2022 मारुति सुजुकी ब्रेजा इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ आने वाली मारुति की पहली कार होगी।
2022 Maruti Suzuki Brezza की कीमत
2022 Maruti Suzuki Brezza की कीमत लगभग 8 लाख रुपये से शुरू होने की उम्मीद है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Tata Nexon, Hyundai Venue Facelift, Kia Sonet, Mahindra XUV300, Renault Kiger और Nissan Magnite से होगा।