Suzuki Motorcycle India Private Limited (SMIPL) जल्द ही भारतीय बाजार में नई बाइक लॉन्च करने वाली है। इसे लेकर सुजुकी इंडिया ने अपने सोशल मीडिया चैनल्स पर एक टीजर वीडियो पोस्ट किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे Suzuki Katana नाम दिया जा सकता है। Also Read - Harley-Davidson Nightster भारत में हुई लॉन्च, जानें कितनी है कीमत
Suzuki Katana को पहली बार Auto Expo 2020 के दौरान भारत में शो किया गया था। यह बाइक ग्लोबल मार्केट में पहले से ही सेल के लिए उपलब्ध है। जल्द ही इसे BS6 स्टैंडर्ड के साथ भारत लाया जाएगा। Also Read - नए डिजाइन और फीचर्स के साथ New Toyota Yaris हुई लॉन्च, जानें कीमत
Having ruled the streets and hearts of millions for over 4 decades, the epitome of fine craftsmanship is #ComingSoon to India! #SuzukiIndia #FeelTheEdge pic.twitter.com/9WX82VoPpw Also Read - भारत में जल्द लॉन्च होंगी Hero XPulse 300 और Hero Xtreme 300S बाइक! टेस्टिंग के दौरान हुईं स्पॉट
— Suzuki Motorcycle India (@suzuki2wheelers) June 27, 2022
बता दें Suzuki GSX1100S Katana को पहली बार 1980 में लॉन्च किया गया था, जिसके बाद Katana सीरीज की कई बाइक्स लॉन्च की गईं। यह बाइक अपनी हाई स्पीड स्टेबिलिटी के लिए जानी जाती है।
Suzuki Katana का डिजाइन
डिजाइन की बात करें Suzuki Katana के ग्लोबल मॉडल में बेहतरीन रेट्रो डिजाइन मिलता है, जो काफी स्टाइलिश दिखता है। इसके अलावा बाइक में कम्फर्टेबल एर्गोनॉमिक्स मिलते हैं, इसके साथ इंडियन राइडर्स को ड्राइव करने में आसानी होगी।
Suzuki Katana का इंजन
ग्लोबल मार्केट में मिलने वाली Suzuki Katana मोटरसाइकल में 999cc इनलाइन 4-सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह 150bhp की पावर और 106Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह तीन राइडिंग मोड, 5-स्टेप ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर, कॉर्नरिंग राइड-बाय-वायर थ्रॉटल, ABS और लो आरपीएम असिस्ट जैसी खूबियों के साथ आती है।
Katana में अपसाइड डाउन फोर्क, 17 इंच के वील्स, 120 mm चौड़े फ्रंट टायर और 160 सेक्शन के रियर टायर हैं। बाइक की ब्रेकिंग को ब्रेम्बो-सोर्स कैलीपर्स से कंट्रोल किया जाता है। हालांकि Katana का कुल वजन 215 किलोग्राम है, जो इसे सेगमेंट मौजूद दूसरी बाइक्स की तुलना में थोड़ा भारी बनाता है।
Suzuki Katana की कीमत और लॉन्चिंग
2022 Suzuki Katana को फुल-इंपोर्ट या CBU (भारत के बाहर मैनुफैक्चर) यूनिट के तौर पर देश में लाए जाने की उम्मीद है। हालांकि ऐसा होने से बाइक की कीमत ज्यादा हो सकती है। उम्मीद है कि Suzuki Katana की कीमत लगभग 14-15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी।
उम्मीद है Suzuki India जुलाई 2022 तक भारत में नई Katana को लॉन्च करेगी। लॉन्च होने के बाद यह BMW S1000R और Kawasaki Ninja 1000 SX जैसी मोटरसाइकलों से मुकाबला करेगी।