इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बढ़ती डिमांड के साथ, ज्यादातर कंपनियां कस्टमर्स का ध्यान खींचने के लिए नए मॉडल पर काम कर रही हैं। इस स्ट्रेटजी पर काम करते हुए TVS ने 2022 iQube स्कूटर लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 140 किलोमीटर तक की हाई रेंज दे सकता है। Also Read - Okinawa Electric Scooter की डीलरशिप में फिर लगी आग, यहां देखें वीडियो
2022 TVS iQube अब तीन वेरिएंट- आईक्यूब, आईक्यूब एस और आईक्यूब एसटी में उपलब्ध है। TVS iQube Electric Scooter का मुकाबला ओला, एथर और बजाज जैसे मेकर के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से होगा। Also Read - Suzuki Burgman Street: धमाल मचाने आ रहा Suzuki का पहला Electric Scooter, मिलेगी तगड़ी रेंज
2022 TVS iQube Electric Scooter के फीचर्स
नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्टैंडर्ड तौर पर TVS कनेक्टिविटी प्लेटफॉर्म SmartXonnect सपोर्ट मिलेगा। इसके जरिए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल को TVS iQube ऐप के जरिए मोबाइल फोन के साथ पेयर करने की सुविधा देता है। एक बार कनेक्ट होने के बाद, यूजर कई तरह के फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें एक नेविगेशन असिस्ट फीचर भी शामिल है जो स्क्रीन पर डायरेक्शन शो है। इसके अलावा स्कूटर में जियोफेंसिंग फीचर मिलता है, जिससे यूजर्स अपने स्कूटर की लोकेशन जान सकते हैं। Also Read - Xiaomi Electric Scooter 4 Pro: शाओमी ने लॉन्च किया लो बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें रेंज से लेकर टॉप स्पीड तक की पूरी डिटेल
SmartXonnect के साथ मिलने वाले दूसरे फीचर्स में रिमोट चार्ज स्टेटस और इनकमिंग कॉल अलर्ट शामिल हैं। यूजर अपनी राइड के बारे में कई दिलचस्प आंकड़े जैसे टॉप स्पीड, एवरेज स्पीड और टोटल डिस्टेंस की डिटेल भी जान सकते हैं।
2022 TVS iQube Electric Scooter का बैटरी पैक
2022 TVS iQube Specs iQube 3 लिथियम-आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल करता है। यह हब-माउंटेड मोटर को पावर सप्लाई करता है। इसमें एक बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम भी है। इसके अलावा बैटरी पैक पर 3 साल/50,000 किलोमीटर की वारंटी दी गई है।
स्कूटर का पीक मोटर आउटपुट 4.4 kw (~ 6 hp) पर रेट किया गया है। 2022 TVS iQube महज 4.2 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है। स्कूटर की टॉप स्पीड iQube और iQube S के लिए 78 किलोमीटर प्रति घंटा है, जबकि पावर मोड पर iQube ST की टॉप स्पीड 82 किलोमीटर प्रति घंटा है।
2022 TVS iQube Electric Scooter की कीमत
TVS iQube के बेस वेरिएंट की कीमत 98,654 रुपये (ऑन-रोड दिल्ली) से शुरू होती हैं। मिड वेरिएंट iQube S की कीमत 1,08,690 रुपये (ऑन-रोड दिल्ली) है। फिलहाल टॉप ऑफ द लाइन 2022 iQube ST की कीमतों का खुलासा नहीं किया गया है। इन तीनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लिए बुकिंग अब शुरू हो गई है। वहीं TVS ने नए 2022 iQube के तीनों वेरिएंट का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है।