सेमीकंडक्टर और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक टूल्स की कमी की वजह से ज्यादातर ऑटोमोबाइल कंपनियों की सेल (Auto Sales April 2022) पर असर पड़ा है। अप्रैल में देश की दो सबसे बड़ी कार मेकर कंपनियों Maruti Suzuki India और Hyundai Motor India की सेल में भारी गिरावट आई है। वहीं Tata Motors, स्कोडा और टोयोटा किर्लोस्कर की सेल जबरदस्त तरीके से बढ़ी है। Also Read - Tata Motors: टाटा मोटर्स ने बनाया शानदार रिकॉर्ड, एक साल में फाइल किए 125 पेटेंट
Maruti Suzuki Auto Sales
मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) की डोमेस्टिक सेल अप्रैल 2022 में 7 प्रतिशत घटकर 1,32,248 यूनिट रह गई है। वहीं कंपनी ने अप्रैल 2021 में 1,42, 454 यूनिट्स की सेल दर्ज की थी। ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी मिनी कारों की सेल में 32 प्रतिशत गिरी है और 17,137 यूनिट रह गई है। पिछले साल इसी महीने कंपनी ने 25,041 यूनिट बेची थीं। Also Read - Top 7 Upcoming Cars: Kia EV6 से लेकर नई स्कॉर्पियो तक, अगले महीने लॉन्च होंगी ये 7 जबरदस्त कारें
मारुति की की क्युमुलेटिव सेल में 5.7 प्रतिशत की गिरावट आई है। कंपनी ने अप्रैल 2022 में 1.59 लाख यूनिट्स बेची हैं, जबकि जो एक साल पहले इसी समय में 1.59 लाख यूनिट्स बेची गई थीं। हालांकि पूरे फाईनेंशियल ईयर 2021-22 के लिए, कंपनी ने कुल 16,52,653 यूनिट्स की सेल दर्ज की, जो 2020-21 की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक है। Also Read - 180km तक रेंज और 80kmph तक टॉप स्पीड वाले Komaki Electric Scooters हुए लॉन्च, मिलेंगे क्रूज कंट्रोल और ब्लूटूथ-स्पीकर जैसे शानदार फीचर्स
Hyundai Auto Sales
हुंडई मोटर इंडिया की सेल में 10 प्रतिशत की गिरावट आई है। कंपनी ने अप्रैल 2021 में बेची गई 49,002 यूनिट्स के मुकाबले अप्रैल 2022 में 44,001 गाड़ियां ही बेची हैं।
Tata Motors Sales
टाटा मोटर्स के मुताबिक कंपनी ने अप्रैल 2022 में डीलर्स को कुल 41,587 यूनिट्स बेची हैं जबकि पिछले साल इसी समय में कंपनी की 25,095 यूनिट्स सेल हुई थीं। इसका मतलब है अप्रैल में कंपनी की सेल में 66 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
Honda Cars Sales
होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) ने अप्रैल में घरेलू बाजार में 13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,874 गाड़ियां बेची हैं। कंपनी ने इसके लिए सप्लाई चेनसे जुड़े मुद्दों को जिम्मेदार ठहराया है।
MG Motor Sales
एमजी मोटर इंडिया ने अप्रैल 2021 में बिकी 2,565 यूनिट्स की तुलना में इस बार 2,008 यूनिट्स ही बेची हैं। यानी कंपनी की सेल 22 फीसदी कम हुई है। एमजी मोटर ने मार्च में 4,721 यूनिट्स की रिटेल सेल की थी।
Toyota Kirloskar Sales
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) की रिटेल सेल अप्रैल 2022 में 57 फीसदी बढ़ी है। कंपनी ने अप्रैल 2022 में 15,085 यूनिट्स की बिक्री की है, जो पिछले साल इसी महीने में 9,600 थी। टोयोटा ने मार्च में कुल 17,131 यूनिट्स की रिटेल सेल दर्ज की थी।
Skoda Auto India Sales
स्कोडा ऑटो इंडिया की बिक्री अप्रैल 2022 में पांच गुना बढ़कर 5,152 यूनिट हो गई। अप्रैल 2021 में कंपनी ने 961 यूनिट्स की रिटेल सेल की थी। इसी तरह, स्कोडा ने मार्च में भी सेल में 5,608 यूनिट्स के साथ पांच गुना बढ़ोतरी हासिल की थी, जो पिछले साल इसी महीने में 1,159 यूनिट थी।