Citroen अपना पहला मेड-इन-इंडिया प्रोडक्ट C3, इस साल जुलाई में लॉन्च करेगी। कुछ रिपोर्ट्स में इसका दावा किया गया है। वहीं कंपनी के डीलर्स ने पहले ही 21,000 रुपये के टोकन अमाउंट पर C3 के लिए प्री-ऑर्डर लेना शुरू कर दिया है। Also Read - Tata Punch को टक्कर देने आ रही Citroen C3, सामने आई लॉन्च डेट, जानें पूरी डिटेल
सिट्रोएन ने इस हैचबैक को 2021 के आखिर में ग्लोबली शो किया था। नई Citroen C3 को स्टेलेंटिस CMP मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर डिजाइन और डेवलप किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जीप की अपकमिंग एसयूवी भी इसी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी। Also Read - Made In India Cars: Suzuki Jimny से लेकर Mahindra Scorpio Gataway तक, सिर्फ विदेशों में बिकती हैं ये 4 भारतीय कारें
Citroen C3 का स्टाइल
सिट्रोएन नई C3 की मार्केटिंग हैचबैक के रूप में कर रही है। हालांकि, अपकमिंग वीइकल एक क्रॉसओवर की तरह दिखता है जिसमें राइडिंग हाइट, फ्लैट बोनट, हाई ग्राउंड क्लीयरेंस और ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग मौजूद है। स्टाइल के मामले में, नई Citroen C3 में ब्रांड का सिग्नेचर डबल-स्लैट ग्रिल दिया जाएगा जो स्प्लिट एलईडी हेडलैंप सेटअप से जुड़ा होगा। Also Read - तगड़े माइलेज, बेहतरीन परफॉर्मेंस और जबरदस्त लुक के साथ आती हैं ये 5 सबसे सस्ती डीजल कारें, जानिए डिटेल
टेस्टिंग के दौरान नजर आई Citroen C3
नई C3 को हाल में बैंगलोर-हैदराबाद हाईवे पर स्पॉट किया गया था। कंपनी C3 के कई वेरिएंट की टेस्टिंग कर रही है। अब तक सामने आई डिटेल्स के अनुसार इसके टॉप वेरिएंट में अलॉय वील नहीं दिए गए हैं। हैचबैक कई मोनोटोन और डुअल-टोन कलर ऑप्शन में आएगी।
Citroen C3 में मिलेंगी ये खूबियां
C3 हैचबैक में शॉर्ट ओवरहैंग, 10 मीटर टर्निंग सर्कल और मैक्सिमम विजिबिलिटी के लिए एक छोटा बोनट है। नए मॉडल का ग्राउंड क्लियरेंस 180mm होगा। छोटी हैचबैक कई इंटीरियर कलर स्कीम के साथ आएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे दो अलग-अलग इंटीरियर थीम में देखा गया है। इनमें से एक ऑल-ब्लैक थीम और दूसरी डुअल-टोन (ब्लैक एंड ऑरेंज) थीम है। इसके अलावा कार में एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मैनुअल एयर कंडीशनिंग, बिना स्विच वाले सिंपल स्टीयरिंग वील और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
Citroen C3 का इंजन
अपकमिंग Citroen C3 दो पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। इसमें पहला 1.2-लीटर 3-सिलेंडर नैचुरली-एस्पिरेटेड इंजन और दूसरा 1.2-लीटर 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन होगा। इसका 1.2 लीटर इंजन 80bhp की पावर जनरेट कर सकता है। वहीं 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 108bhp का पावर आउटपुट दे सकता है। दोनों इंजनों को मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा।
Citroen C3 की कीमत
Citroen C3 की कीमत 6 से 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला इस सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग कार Tata Punch से होगा।