दंगल जैसी फिल्मों में रोल निभाने वाली फेमस ऐक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा ने नई Audi Q8 लग्जरी एसयूवी खरीदी है। इसके बाद वो पिछले कुछ दिनों में ऑडी SUV खरीदने वाली दूसरी बॉलीवुड सेलिब्रिटी बन गई हैं। सान्या से पहले सिंगर बादशाह ने Audi Q8 को अपने गराज में शामिल किया था। हालांकि ऐक्ट्रेस ने Q8 का कौन सा वेरिएंट खरीदा है, इसकी जानकारी नहीं है। Also Read - Suzuki Katana: धूम मचाने आ रही सुजुकी की दमदार बाइक, दिखने में कमाल और फीचर्स होंगे धमाल
ऑडी मुंबई के इंस्टाग्राम हैंडल पर सान्या मल्होत्रा और उनकी नई कार की कई तस्वीरें पोस्ट की गई हैं। Also Read - Ducati Scrambler 800 Urban Motard: डुकाटी की धांसू बाइक हुई लॉन्च, परफॉर्मेंस मिलेगी जोरदार
Also Read - Moto Morini: अब भारत में मिलेंगी इस विदेशी कंपनी की धांसू बाइक्स, Honda CB500X से होगी टक्कर
View this post on Instagram
Audi Q8 की खासियत
ऑडी की Q सीरीज में Audi Q8 लेटेस्ट कार है। कार के बाहरी हिस्से में ऑडी की चार रिंग्स के साथ एक रेडिएटर ग्रिल दिया गया है। इसमें मेकर के सिग्नेचर डिजाइन वाले मैट्रिक्स हेडलैंप भी मिलते हैं। इसके अलावा कंपनी अपने कस्टमर्स को इंटीरियर और एक्सटीरियर के लिए कई कस्टमाइजेशन ऑप्शन देती है।
Audi Q8 का इंटीरियर है बेहद शानदार
Audi Q8 का इंटीरियर काफी आलीशान है और यही वजह है कि ज्यादातर बॉलीवुड सेलेब्स इस कार को पसंद करते हैं। कार का केबिन पैनोरमिक सनरूफ, कंटूर एम्बिएंट लाइटिंग, मेमोरी फंक्शन के साथ फ्रंट सीट, टच रिस्पॉन्स के साथ बटन-लेस एमएमआई नेविगेशन सिस्टम, ऑडी वर्चुअल कॉकपिट और 10-स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स से लैस है।
Audi Q8 का इंजन
ऑडी Q8 में 48-वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ 3.0-लीटर TFSI इंजन लगा है। यह 340 hp और 500 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन सपोर्ट मिलता है। Q8 कार मात्र 5.9 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटे तक जाती है।
Audi Q8 का मुकाबला भारतीय बाजार में Mercedes-Benz GLS और BMW X7 जैसी दूसरी लग्जरी SUV से है।
Audi Q8 की कीमत
Audi Q8 SUV भारतीय बाजार के लिए दो वेरिएंट- Q8 सेलिब्रेशन एडिशन और Q8 55 TFSI क्वाट्रो (टेक्नोलॉजी एडिशन) में उपलब्ध है। ऑडी Q8 की कीमत सेलिब्रेशन एडिशन के लिए 98.98 लाख रुपये से शुरू होती है। वहीं टेक्नोलॉजी एडिशन वेरिएंट के लिए इसकी कीमत 1.23 करोड़ रुपये से शुरू होती है। दोनों कीमतें एक्स शो-रूम के मुताबिक हैं। यानी सान्या की ऑडी कार की ऑन रोड कीमत 1 करोड़ रुपये से ज्यादा होगी।