ईवी स्टार्ट-अप कंपनी Greta Electric Scooter ने नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है, जिसका नाम Greta Harper ZX Series-I है। यह ई-स्कूटर हार्पर जेडएक्स सीरीज-आई चार्जर टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इसके जरिए इसे 5 घंटे में फुल चार्ज और 3 घंटे में 80 फीसदी चार्ज किया जा सकता है। Also Read - Okinawa Electric Scooter की डीलरशिप में फिर लगी आग, यहां देखें वीडियो
Greta Electric Scooter में 10 इंच के अलॉय वील दिए गए हैं। इसके अलावा यह स्कूटर टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क, रियर सेल शॉक एब्जॉर्बर और रियर में ड्रम ब्रेक के साथ फ्रंट में हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक से लैस है। इन स्कूटर्स के लिए प्री-बुकिंग पहले ही शुरू कर दी गई थी। Also Read - Suzuki Burgman Street: धमाल मचाने आ रहा Suzuki का पहला Electric Scooter, मिलेगी तगड़ी रेंज
Greta Harper ZX के फीचर्स
Greta Harper ZX Series-I को तीन स्पीड ड्राइव मोड, रिवर्स मोड LED डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिस्प्ले और कीलेस स्टार्ट फीचर के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा इसमें क्रूज कंट्रोल, वायरलेस कंट्रोलर, हाईवे लाइट, साइड इंडिकेटर बजर और ट्रिप री-सेट के साथ एलईडी मीटर जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं। Also Read - Xiaomi Electric Scooter 4 Pro: शाओमी ने लॉन्च किया लो बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें रेंज से लेकर टॉप स्पीड तक की पूरी डिटेल
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के सेफ्टी फीचर्स में इग्निशन/चाइल्ड लॉक, पार्क मोड, फिक्स्ड रिवर्स स्पीड लिमिट, सेल शॉक एब्जॉर्बर और ग्रेटा ZX सीरीज-I में IP65 ग्रेड वॉटर प्रूफिंग शामिल हैं।
कस्टमर अपने मुताबिक चुन सकते हैं बैटरी और चार्जर
स्कूटर को एक शानदार पेमेंट स्कीम के साथ पेश किया गया है। इसके साथ कस्टमर स्कूटर को अपने बजट में फिट करने के लिए जरूरत के मुताबिक बैटरी पैक और चार्जर चुन सकते हैं। हाई परफॉर्मेंस के लिए स्कूटर में BLCD (ब्रशलेस डीसी) इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है। इसमें 48 से 60 वोल्ट लिथियम आयन बैटरी का ऑप्शन मिलता है। कस्टमर अलग-अलग वोल्टेज के साथ 60-100 किलोमीटर तक की रेंज वाली बैटरी चुन सकते हैं।
Greta Harper ZX Series-I की कीमत
ग्रेटा हार्पर ZX सीरीज-I स्कूटर की शुरुआती कीमत 41,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है।
View this post on Instagram
बैटरी और चार्जर की कीमत
इस Greta Electric Scooter की बैटरी के लिए 17,000 रुपये से लेकर 31,000 रुपये तक की रेंज में ऑप्शन अवेलेबल हैं। इसके अलावा कस्टमर अपनी पसंद के मुताबिक चार्जर चुन सकते हैं, जिसकी कीमत 3,000 रुपये से 5,000 रुपये के बीच होगी। कंपनी का कहना है कि बुकिंग सीक्वेंस के मुताबिक कस्टमर्स को 45-75 दिनों के अंदर इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी कर दी जाएगी।