GT Force नाम की कंपनी ने दो सस्ते Electric Scooters लॉन्च किए हैं। इन टू-वीलर मॉडल्स में GT Soul और GT One शामिल हैं। आइए डिटेल में जानते हैं इन ई-स्कूटर्स के बैटरी-पैक और रेंज के बारे में… Also Read - अब Flipkart पर Bounce Infinity E1 Electric Scooter, आज से शुरू होगी सेल
GT Soul को रेड, ब्लैक, वाईट, सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। वहीं GT One को मैट रेड, ब्लैक, वाईट, सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। Also Read - एक साथ 7 Electric Scooters में लगी आग, चार्जिंग के दौरान हुआ हादसा
GT Soul का बैटरी-पैक और रेंज
कंपनी का दावा है कि GT Soul Electric Scooter की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह ई-स्कूटर Lead 48V 28Ah और लिथियम 48V 24Ah बैटरी ऑप्शन्स के साथ आता है। कंपनी के मुताबिक इनमें पहले वाले बैटरी पैक के साथ 50 -60 किलोमीटर तक की रेंज मिलेगी। वहीं दूसरे बैटरी पैक के साथ 60 -65 किलोमीटर तक की रेंज मिलेगी। इस मॉडल में हाई इंसूलेटेड BLDC मोटर लगा है, जिसे यह हाई पावर ट्यूबलर फ्रेम पर बनाया गया है। Also Read - EVeium ने भारत में लॉन्च किए तीन 'दमदार' स्कूटर, 999 रुपये में करें बुक
GT Soul Electric Scooter के फीचर्स
GT Soul ई-स्कूटर का वजन 95 किलोग्राम है। इसमें 130 किलोग्राम की लोडिंग कैपेसिटी, 760mm की सीट की हाईट और 185mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एंटी-थेफ्ट अलार्म, पार्किंग मोड और रिवर्स मोड के साथ सेंट्रल लॉकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
GT One का बैटरी-पैक और रेंज
GT Force के मुताबिक GT One ई-स्कूटर की टॉप स्पीड 25kmph है। यह भी Lead 48V 24Ah और लिथियम 48V 28Ah बैटरी के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि Lead बैटरी पैक के साथ इसकी रेंज 50 से 60 किलोमीटर तक जाती है। वहीं लिथियम बैटरी पैक के साथ यह 60 से 65 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है। यह मॉडल हाई पावर ट्यूबलर फ्रेम पर बनाया गया है। इसमें डुअल ट्यूब टेक्नोलॉजी के साथ फ्रंट हाइड्रोलिक और टेलीस्कोपिक डबल शॉकर दिया गया है।
GT One Electric Scooter के फीचर्स
GT One की लोडिंग कैपेसिटी 140 किलोग्राम है। इसकी सीट हाईट 725mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 155mm है। इसमें सेंट्रल लॉकिंग, एंटी-थेफ्ट अलार्म, पार्किंग मोड, रिवर्स मोड, मोबाइल चार्जिंग और क्रूज कंट्रोल सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
GT Force Electric Scooters की कीमत
GT Soul को 49,996 रुपये (एक्स-शोरूम, इंडिया) में लॉन्च किया गया है। वहीं GT One इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 59,800 रुपये (एक्स-शोरूम, इंडिया) है।