Hero Motocorp ने Destiny 125 BS6 मॉडल को अपग्रेड किया है। कंपनी ने इसके नए वेरिएंट Destiny 125 XTEC को लॉन्च किया है, जिसमें स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले कुछ अपग्रेड्स देखने को मिलेंगे। हीरो मोटोकॉर्प के इस स्कूटर की कीमत 79,990 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) है। इसकी खास बात यह है कि इसमें LED हेडलाइट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलते हैं। हालांकि, इसके कलस्टर इंट्रूमेंट में कोई बदलाव नहीं किया है। यूजर को इसमें रेगुलर या स्टैंडर्ड वेरिएंट की तरह ही सेमी डिजिटल कलस्टर इंस्ट्रूमेंट मिलेगा। आइए, जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में। Also Read - Hero Motocorp: हीरो के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्चिंग में देरी, जानें आखिर क्या है वजह
Destiny 125 XTEC फीचर्स
Hero Destini 125 XTEC स्कूटर में 4 स्ट्रोक एयर कूल्ड SI इंजन दिया गया है। इसके इंजन की कैपेसिटी 124.6cc (125cc) है। यह 6.7kW यानी 9 BHP की पावर जेनरेट करेगी। साथ ही, यह मैक्सिमम 7000 RPM (रिवोल्यूशन पर मिनट) की पावर जेनरेट कर सकेगी। इस स्कूटर में 5500rpm पर मैक्सिमम 10.4 Nm का टॉर्क जेनरेट होगा। इग्निशन के लिए इस स्कूटर में इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट दिया गया है। हीरो का यह स्कूटर फ्यूल इंजेक्शन (FI) फ्यूल सिस्टम पर काम करती है और इसमें सेल्फ और किक स्टार्ट फीचर भी मिलेंगे। Also Read - Hero Splendor+ XTEC: अब पहले से और जबरदस्त हो गई आपकी पसंदीदा बाइक, जानिए कीमत
इस स्कूटर के फ्रंट में टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक एबजॉर्बर सस्पेंशन मिलेगा जबकि इसके रियर यानी बैक में यूनिट स्विंग स्प्रिंग लोडेड हाइड्रोलिक डैम्पर सस्पेंशन फीचर दिया गया है। दोनों ही व्हील के ब्रेक ड्रम की साइज 130mm है। Hero Destiny 125 XTEC में 35W का मल्टी रिफ्लेक्टर LED बल्ब दिया गया है। वहीं, इसके टेल लैम्प की बात करें तो इसमें 21W का मल्टी रिफ्लेक्टर बल्ब मिलेगा। आगे और पीछे के टर्न सिग्नल लैम्प की बात करें तो इसमें 10W के चार MFR एम्बर बल्ब लगे हैं। Also Read - Hero MotoCorp बढ़ा रहा बाइक और स्कूटर की कीमत, 5 अप्रैल से लागू होंगे नए दाम
Hero Destiny 125 के रेगुलर वेरिएंट की तरह ही इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 5 लीटर की है। हीरो डेस्टिनी 125 XTEC की ग्राउंड क्लियरेंस 155mm है और सीट की ऊंचाई 778 mm है। इसके दोनों पहिए Alloy के हैं। कंपनी ने इस नए मॉडल के डिजाइन में भी थोड़ा बहुत बदलाव किया है। रियर ग्रैब रेल के साथ-साथ पिलियन बैकरेस्ट भी इस स्कूटर में दिए गए हैं।