Honda Cars India जुलाई महीने के लिए अपने मॉडल लाइन-अप पर शानदार डील ऑफर कर रही है। कंपनी मौजूदा समय में भारतीय बाजार में कुल 5 प्रोडक्ट बेचती है। इसमें Jazz, Amaze, WR-V, City 4th जनरेशन और City 5th जनरेशन शामिल हैं। इन सभी कारों को खरीदने पर 27,396 रुपये तक की बचत की जा सकती है, आइए जानते हैं कैसे… Also Read - स्मार्टफोन खरीदने वालों की बल्ले-बल्ले, इस फेस्टिव सीजन होगी ऑफर्स की बारिश!
Honda City 5th-gen पर डिस्काउंट
Honda City का 5th-gen अवतार अपने सेगमेंट में बेस्ट सेलर बना हुआ है। सिडैन को लुक और इसके सुपर-रिफाइंड पेट्रोल इंजन की वजह से खूब पसंद किया जाता है। इस महीने,कार पर कुल 27,396 रुपये तक के बेनिफिट मिल रहे हैं। इसमें 5,000 रुपये की नकद छूट/ 5,396 रुपये की फ्री एसेसरीज शामिल हैं। इसके अलावा, कस्टमर लॉयल्टी बोनस और 5,000 रुपये के कॉर्पोरेट बेनिफिट के साथ 5,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस लागू है। इसके अलावा होंडा कार एक्सचेंज पर 7,000 रुपये का डिस्काउंट भी पाया जा सकता है। Also Read - Maruti Suzuki Nexa: Ignis, Ciaz और S-Cross पर 42000 रुपये तक की छूट, जानें डिटेल
Honda WR-V पर डिस्काउंट
इस क्रॉस-हैचबैक को कुल 27,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। इस डील में 10,000 रुपये के कार एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ-साथ 5,000 रुपये का कस्टमर लॉयल्टी बोनस, 7,000 रुपये का कार एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट छूट शामिल है। Also Read - Mahindra Scorpio, XUV300, Bolero...महिंद्रा की इन 5 जबरदस्त SUV पर मिल रही 46,000 रुपये तक की छूट, जानें डिटेल
Honda Jazz पर डिस्काउंट
Honda Jazz प्रीमियम हैचबैक वर्तमान में 7.90 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत के साथ सेल पर है। हैचबैक पर इस महीने 25,000 रुपये के बेनिफिट के साथ खरीदा जा सकता है। डील में 10,000 रुपये का होंडा कार एक्सचेंज बोनस, 5,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस, 7,000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट बेनिफिट शामिल है।
Honda Amaze पर डिस्काउंट
होंडा अमेज अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडलों में से एक है। सिडैन में डीजल इंजन के साथ CVT गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है और यह इसे देश में सबसे आसान डीजल-ऑटोमैटिक सिडैन में से एक बनाता है। अमेज वर्तमान में 8,000 रुपये की छूट के साथ उपलब्ध है, जिसमें 5,000 रुपये का कस्टमर लॉयल्टी बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट छूट शामिल है।
Honda City 4th-gen पर डिस्काउंट
चौथी जनरेशन की होंडा सिटी भी कुछ डील्स के साथ सेल पर उपलब्ध है। इस सिडैन को 5,000 रुपये के कस्टमर लॉयल्टी बोनस के साथ खरीदा जा सकता है। 5वीं जनरेशन के मॉडल के मुकाबले, चौथी जनरेशन की होंडा सिटी में 1.5 लीटर एनए पेट्रोल मोटर मिलता है।