Hyundai ने भारतीय बाजार में GRAND i10 NIOS का कॉर्पोरेट एडिशन पेश किया है। यह दो 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध होगी। Also Read - इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स का जबरदस्त कारनामा, जुगाड़ से बना डाली Electric Buggy, जानें फीचर
नई Hyundai Grand i10 Nios कॉर्पोरेट एडिशन 5MT/AMT गियरबॉक्स ऑप्शन्स के साथ मैग्ना ट्रिम पर बेस्ड है। स्टाइल अपग्रेड के मामले में, नई हैचबैक में नए 15-इंच गन मेटल स्टाइल वील, रूफ रेल, रियर क्रोम गार्निश, कॉर्पोरेट साइन, ब्लैक पेंटेड ORVM और सभी बॉडी कलर के लिए ग्लॉसी ब्लैक रेडिएटर ग्रिल मिलता है। Also Read - Tata Punch को टक्कर देने आ रही Citroen C3, सामने आई लॉन्च डेट, जानें पूरी डिटेल
Hyundai Grand i10 Nios कॉर्पोरेट एडिशन का इंटीरियर
हैचबैक ऑल-ब्लैक इंटीरियर के साथ रेड कलर इंसर्ट के साथ आती है। इसके अलावा, कार में 6.75-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, स्मार्टफोन मिररिंग के जरिए सैटेलाइट नेविगेशन, ORVM-माउंटेड टर्न इंडिकेटर्स और पावर-फोल्डिंग ORVM जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Also Read - गर्दा उड़ाने आ रही नई Toyota Fortuner, SUV में मिलेगा दमदार हाइब्रिड इंजन, जानें डिटेल
Hyundai Grand i10 Nios का इंजन और पावर
Hyundai Grand i10 Nios को भारतीय बाजार में कुल तीन पावरट्रेन ऑप्शन्स के साथ बेचा जाता है। इनमें से एक 1.2L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है जो 83 PS की पावर जनरेट करता है। दूसरा 1.2L टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन का ऑप्शन भी मिलता है, जो 75 PS की पावर जनरेट करता है। इसके अलावा ग्रैंड i10 Nios का एक टर्बो एडिशन भी आता है, जो तीन-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आता है। यह 100 PS की मैक्सिमम पावर और 172 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
सेल बढ़ाने के लिए लॉन्च हुआ Grand i10 Nios Corporate Edition
जाहिर है हुंडई की सेल में Nios का काफी बड़ा हाथ रहा है। Hyundai के लिए टॉप 3 सेलर्स में से एक के रूप में शामिल होने के बाद, Nios Hyundai की सबसे अधिक बिकने वाली हैचबैक है। अब इस शानदार कार की सेल को और अधिक बढ़ाने के लिए, हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने Grand i10 Nios Corporate Edition पेश किया है
Hyundai Grand i10 Nios कॉर्पोरेट एडिशन की कीमत
Hyundai Grand i10 Nios कॉर्पोरेट एडिशन की शुरुआती कीमत 6.29 लाख रुपये है, जो कि 6.98 लाख रुपये तक जाती है। दोनों कीमतें एक्स शोरूम, दिल्ली के मुताबिक हैं।
- Grand i10 Nios Corporate Edition MT की कीमत 6.29 लाख रुपये है।
- Grand i10 Nios Corporate Edition AMT की कीमत 6.98 लाख रुपये है।
इसके अलावा ग्रैंड आई10 निओस पर स्टैंडर्ड के तौर पर 1 लाख किलोमीटर/3 साल की वारंटी भी दी जा रही है।