Hyundai ने अपनी Stargazer 3-row MPV लॉन्च कर दी है। नई MPV का मुकाबला Suzuki Ertiga और XL7, Kia Carens, Toyota Avanza & Veloz, Mitsubishi Xpander और Daihatsu Xenia जैसी कारों से होगा। Also Read - Hyundai Grand i10 Nios का नया CNG वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानें कितनी है कीमत
Hyundai Stargazer MPV कंपनी की नई पैरामीट्रिक ग्रिल के साथ आती है, जो एक स्प्लिट हेडलैम्प सेटअप से घिरी हुई है। स्लिम हॉरिजॉन्टल LED DRL (डेटाइम रनिंग लाइट्स) को ऊपर की तरफ रखा गया है। वहीं मेन LED हेडलैंप क्लस्टर को निचले बंपर पर रखा गया है। एसयूवी स्टाइलिश दिखने वाले 15 इंच के अलॉय वील दिए गए हैं। पीछे की तरफ, Stargazer में ‘H’ पैटर्न की LED टेल-लाइट्स मिलती हैं जो नई Venue में भी देखी जा सकती है। Also Read - सिंगल चार्ज पर 610 किलोमीटर की रेंज, 18 मिनट में 80 फीसदी फास्ट चार्जिंग स्पीड के साथ आई Hyundai Ioniq 6, 5 सेकंड में पकड़ेगी 100km की रफ्तार
Hyundai Stargazer MPV का केबिन
Hyundai Stargazer 3-row MPV के केबिन में छोटी ट्रे, कप होल्डर, एक्स्ट्रा पॉकेट, पिकनिक टेबल समेत और कई स्टोरेज स्पेस दिए गए हैं। इसमें एसी और दूसरे कंट्रोल्स के लिए मिनिमम बटन के साथ लंबा और पतला डैशबोर्ड मिलता है। नया मॉडल दो सीटिंग लेआउट के साथ आएगा जिसमें 6 और 7-सीट्स का ऑप्शन होगा, जिसमें सेकेंड रो में कैप्टन सीट्स होंगी। Also Read - धूम मचाने आ रही Hyundai की नई स्पोर्ट्स कार, 15 जुलाई को होगा फीचर्स का खुलासा
इसके अलावा यह स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, सीट बैक टेबल, 4.2-इंच TFT कलर LCD क्लस्टर और एक मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग वील से लैस है। इसमें Hyundai Bluelink कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी मिलती है, जिससे स्मार्टफोन को कार से कनेक्ट किया जा सकता है।
नई Stargazer MPV में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) सपोर्ट मिलता है, जिसमें फॉरवर्ड कोल्शन-एविडेंस असिस्ट (FCA), लेन कीपिंग असिस्ट (LKA), ब्लाइंड-स्पॉट कोलिजन-एवॉइडेंस असिस्ट (BCA) और रियर क्रॉस-ट्रैफिक कोलिजन असिस्ट जैसे फीचर्स हैं।
Hyundai Stargazer MPV का इंजन
नई Hyundai Stargazer MPV में 1.5-लीटर 4-सिलेंडर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है। यह 6,300rpm पर 115PS की पावर और 4,500rpm पर 144Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और IVT (इंटेलिजेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन) शामिल हैं। इसके अलावा इस MPV में 40-लीटर क्षमता का फ्यूल टैंक मिलता है।
Hyundai Stargazer MPV की कीमत
नई Stargazer MPV को फिलहाल इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया है। यह 4 वेरिएंट्स एक्टिव, ट्रेंड, स्टाइल और प्राइम में आती है। इसकी कीमत IDR 243,300,000 (लगभग 12.91 लाख रुपये) और IDR 307,100,000 (लगभग 16.30 लाख रुपये) के बीच है।
नई Stargazer को भारत में भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इंडियन मॉडल में 1.5L NA पेट्रोल, 1.5L टर्बो डीजल और 1.4L टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिल सकता है। इसके साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स ऑप्शन होंगे।