iVOOMi Energy ने भारत में 3 हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर iVOOMi Energy S1, Jeet और Jeet Pro लॉन्च कर दिए हैं। देश में टू वीइलर इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए ज्यादातर कंपनियां इस क्षेत्र में कदम रख रही हैं। iVOOMi ने इन तीनों इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक लाख रुपये से कम में उतारा है। इन सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत और सभी फीचर्स जानने के लिए नीचे पढ़ें। Also Read - एक और Electric Scooter में आग, चार्जिंग के दौरान जला Hero Electric Photon स्कूटर, कंपनी ने बताया शॉर्ट-सर्किट
iVOOMi Energy S1 Features
iVOOMi Energy S1 में 2kW की इलेक्ट्रिक मोटर और 60V, 2.0Kwh का बैटरी पैक दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को फुल चार्ज होने में 3-4 घंटे का समय लगता है। सिंगल चार्ज पर यह 115 किलोमीटर तक की दूरी कर सकता है। इसकी टॉप स्पीड 65 किलोमीटर प्रति घंटा है और इसका वजन 75 किलोग्राम है। इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो S1 में फ्रंट डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। Also Read - Ola Electric Scooter का हुआ बुरा हाल, जरा सी स्पीड में टूटा आगे का हिस्सा
iVOOMi Jeet and Jeet Pro Features
वहीं, iVOOMi Jeet में 1.5kW का बैटरी पैक और Jeet Pro में 2kW की बैटरी मिलती है। इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने के बाद ये 130 किलोमीटर तक की दूरी कर सकते हैं। कंपनी का दावा है कि इन तीनों इलेक्ट्रिक स्कूटर का ग्राउंड क्लीयरेंस 170mm है। Jeet Pro को कंपनी ने 3 कलर ऑप्शन रेड, ब्लू और ग्रे में लॉन्च किया है। Also Read - Ambassador वाली कंपनी की बड़ी तैयारी, अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों के साथ करेगी वापसी
इसके अलावा इस स्कूटर्स में Find my Scooter, पार्किंग असिस्ट, 30 लीटर का बड़ा बूट स्पेस और स्मार्टफोन चार्ज करने के लिए चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। इनका मुकाबला Ola, TVS और Ather जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर से है।
कितनी है कीमत?
कीमत की बात करें तो iVOOMi Energy ने S1 को भारतीय बाजार में 84999 रुपये में उतारा है। वहीं, Energy Jeet की कीमत 82999 रुपये और Jeet Pro की कीमत 92999 रुपये है। ये सभी कीमत एक्स शोरूम की हैं।