किआ की इलेक्ट्रिक कार Kia EV6 को भारत में 2 जून को लॉन्च किया जाना है और इससे पहले ही कार के सेफ्टी रिजल्ट सामने आ गए हैं। Euro NCAP ने इस कार को क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है। इस इलेक्ट्रिक कार के लिए ऑफिशियल बुकिंग 26 मई से शुरू होगी। Also Read - Nitin Gadkari ने दी Bharat NCAP को मंजूरी, अब इंडिया में भी होगा गाड़ियों का क्रैश टेस्ट
क्रैश टेस्ट में Kia EV6 ने दी धांसू परफॉर्मेंस
Kia EV6 को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 90 फीसदी अंक मिले हैं। इसके अलावा चाइल्ड सेफ्टी के मामले में इस कार को 86 प्रतिशत सेफ्टी रेटिंग मिली है। कार ने 6 से 10 साल के बच्चों की सेफ्टी के मामले में 24 में से 23.2 नंबर हासिल किए हैं। CSR चेक में भी इसे पूरे 12 नंबर दिए गए हैं। कमजोर सड़क के मामले में इस कार की परफॉर्मेंस जबरदस्त रही और इसने 64 फीसदी स्कोर किया। इसके अलावा सेफ्टी एसिस्टेंस में इसको 87 प्रतिशत रेटिंग मिली है। Also Read - सेफ्टी के मामले में कुछ खास नहीं कर पाई Kia Carens, Global NCAP ने दिए इतने स्टार
Kia EV6 के सेफ्टी फीचर्स
Kia EV6 में सीट बेल्ट प्री-टेंशनर, 6 एयरबैग, लोड-लिमिटर्स, सीट-बेल्ट रिमाइंडर सिस्टम, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन असिस्ट और स्पीड असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Also Read - दमदार बैटरी पैक, 528 किलोमीटर की रेंज और फास्ट चार्जिंग फीचर्स के साथ Kia EV6 ने की एंट्री, BMW i4 से होगा मुकाबला
Kia EV6 में मिलेगा बड़ा बैटरी पैक
किआ की इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार को 77.4kWh बैटरी के साथ पेश किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे फुल चार्ज करने पर 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज मिलेगी। यह कार अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ भी आएगी, जिसके जरिए इसे 5 मिनट के अंदर चार्ज किया जा सकेगा।
Kia EV6 के अलावा इन कारों को भी मिली 5-स्टार रेटिंग
Kia EV6 के अलावा Mercedes C-Class, Volvo C40 Recharge और फॉक्सवैगन मल्टीवैन ने यूरो NCAP क्रैश टेस्ट में फाइव-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है। सेफ्टी क्रैश टेस्ट एजेंसी के मुताबिक इन कारों ने क्रैश टेस्ट में जबरदस्त परफॉर्म किया है।
Top-of-the-Line Safety for Kia, Mercedes-Benz, Volkswagen & Volvo
👇👇👇👇👇👇https://t.co/pSHD5NLlrs#forsafercars @MercedesBenz @VW @VolvoGroup @Kia_Worldwide pic.twitter.com/pIu3g26lA3
— Euro NCAP (@EuroNCAP) May 25, 2022
यूरो एनसीएपी ने कहा कि Kia EV6, मर्सिडीज सी-क्लास, वोल्वो सी40 रिचार्ज और फॉक्सवैगन मल्टीवैन ने बच्चों की सुरक्षा के लिए लगातार अच्छे परिणाम दिखाए हैं। EV6, C-क्लास, C40 रिचार्ज और मल्टीवैन के बीच सबसे बड़ा अंतर VRU सेफ्टी में पाया जा सकता है, खास तौर से इनकी फ्रंट-एंड परफॉर्मेंस अलग थीं।