Mahindra के कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट डिवीजन (MCE) ने BS4 बैकहो लोडर की नई रेंज लॉन्च की है। इसे Mahindra EarthMaster SX नाम दिया गया है। दिलचस्प बात यह है कि कंपनी ने इस बैकहो लोडर को लेकर कई सारे दावे किए हैं। Also Read - Tata Motors: टाटा मोटर्स ने बनाया शानदार रिकॉर्ड, एक साल में फाइल किए 125 पेटेंट
Mahindra and Mahindra के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर इस बैकहो लोडर का वीडियो भी शेयर किया है। Also Read - Top 7 Upcoming Cars: Kia EV6 से लेकर नई स्कॉर्पियो तक, अगले महीने लॉन्च होंगी ये 7 जबरदस्त कारें
जब आपको अपने प्रोडक्ट पर पूरा भरोसा होता है, तभी आपका प्रॉमिस इतना ज़बरदस्त होता है। pic.twitter.com/zNkhHmu53g Also Read - 180km तक रेंज और 80kmph तक टॉप स्पीड वाले Komaki Electric Scooters हुए लॉन्च, मिलेंगे क्रूज कंट्रोल और ब्लूटूथ-स्पीकर जैसे शानदार फीचर्स
— anand mahindra (@anandmahindra) May 10, 2022
Mahindra EarthMaster SX का माइलेज
कंपनी का दावा है कि उसका बैकहो लोडर प्रति लीटर डीजल पर सबसे ज्यादा माइलेज देता है। इसी के साथ किसी कस्टमर को इस दावे से आपत्ति है तो वह कंपनी को बैकहो लोडर वापस लौटा सकता है।
Mahindra EarthMaster SX में आई गड़बड़ी तो कंपनी देगी पैसे
महिंद्रा ने इस मशीन पर बेहतरीन गारंटी का दावा किया है। कंपनी के मुताबिक अगर इसके बैकहो लोडर में कोई खराबी आती है, तो कंपनी इसे 48 घंटे के अंदर ठीक करेगी। अगर ऐसा नहीं होता है तो इसके रिपेयर होने तक कस्टमर को हर दिन के हिसाब से 1,000 रुपये मिलेंगे। हालांकि, कस्टमर्स को गारंटी क्लेम के लिए कुछ नियमों और शर्तों को पूरा करना होगा, जैसे गारंटी महिंद्रा की अथोराइज्ड डीलरशिप से खरीदे गए बैकहो लोडर पर लागू होगी।
Mahindra EarthMaster SX की खासियत
इस BS4 EarthMaster SX में कई फीचर्स मिलते हैं और बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इसे आईमैक्स टेलीमैटिक्स टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया गया है। यह महिंद्रा के 74 hp रेंज के CRDi डीजल इंजन के साथ आती है। बता दें इस बैकहो से माइनिंग, ट्रेंचिंग, बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन जैसे कई काम लिए जा सकते हैं।
बता दें आम बोलचाल में बैकहो लोडर को बुलडोजर कहा जाता है और भारत में इसे JCB भी कहा जाता है। हालांकि JCB मशीन नहीं बल्कि कंपनी का नाम है। इसी से जुड़े एक यूजर के कमेंट पर आनंद महिंद्रा ने जवाब दिया है कि वो JCB की रिस्पेक्ट करते हैं, लेकिन कस्टमर्स को और अधिक चॉइस दी जानी चाहिए।
We have nothing but respect for JCB and how it has become a ‘generic’ name for a backhoe loader. An outstanding achievement. But we believe consumers will always value having choices… https://t.co/Kh8m9vAk5o
— anand mahindra (@anandmahindra) May 10, 2022