Mahindra & Mahindra ने हाल में Scorpio-N लॉन्च की है। कंपनी के मुताबिक नए मॉडल के साथ-साथ पुरानी Scorpio को भी बेचा जाएगा। इसके साथ ही महिंद्रा इसे कुछ अपडेट्स के साथ Scorpio Classic के नाम से लॉन्च करेगी। Also Read - दमदार लुक, बेहतरीन फीचर्स के साथ आई Mahindra Scorpio Classic, तस्वीरों में जानें डिटेल
हाल में Mahindra Scorpio Classic के दो टेस्टिंग मॉडल्स को स्पॉट किया गया है। यह स्कॉर्पियो के टॉप वेरिएंट मालूम होते हैं। इनमें से एक लाल और दूसरा मॉडल सफेद रंग का है। इन दोनों मॉडल में प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और 17 इंच के अलॉय वील दिए गए हैं। स्कॉर्पियो क्लासिक के ये दोनों मॉडल नासिक में महिंद्रा प्लांट के पास स्पॉट हुए हैं। Also Read - 2022 Mahindra Scorpio Classic ने भारत में की एंट्री, जानें फीचर्स और दूसरी डिटेल
Mahindra Scorpio Classic में होंगे ये खास बदलाव
सामने आई तस्वीरों के मुताबिक पिछले मॉडल की तुलना में, स्कॉर्पियो क्लासिक नया ‘ट्विन पीक’ लोगो मिलता है। SUV में नए डिजाइन के अलॉय वील, नया फ्रंट ग्रिल, अलग बम्पर, साइड क्लैडिंग और पीछे नया लोगो दिया गया है। इनमें सफेद रंग की स्कॉर्पियो क्लासिक टॉप स्पेक मॉडल है। इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल, एमआईडी, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, 5-स्पोक 17 इंच के ड्यूल-टोन अलॉय वील, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, LED DRL और कई खूबियां हैं। Also Read - 2022 Mahindra Scorpio Classic: आज लॉन्च होगी नई स्कॉर्पियो-क्लासिक, जानें कितनी होगी कीमत और क्या मिलेंगे फीचर्स
पिछले मॉडल की तुलना में इसमें अपडेट ORVM पर LED टर्न इंडिकेटर, ऑटोमैटिक हेडलैंप के लिए लाइट सेंसर और साइड फेंडर पर एमहॉक 140 बैज मिलेगा।
Mahindra Scorpio Classic सीटिंग लेआउट
Mahindra Scorpio Classic के सफेद टेस्टिंग मॉडल में साइड-फेसिंग जंप सीट दी गई है। वहीं लाल वाले मॉडल में एडजस्टेबल हेडरेस्ट के साथ फ्रंट-फेसिंग बेंच सीट दी गई है। इसका मतलब है कि महिंद्रा Scorpio Classic को दो सीटिंग लेआउट का ऑप्शन में पेश करेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे 7 और 9 सीटिंग ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।
Mahindra Scorpio Classic का इंजन
रिपोर्ट्स के मुताबिक Mahindra Scorpio Classic में 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है। यह 140hp की पावर जनरेट करेगा। इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा।
काफी ज्यादा डिमांड में है Mahindra Scorpio
Mahindra Scorpio के आउटगोइंग मॉडल की डिमांड काफी ज्यादा है। Scorpio-N को टीज किए जाने के बाद भी जून 2022 में पुराने मॉडल की 4,131 यूनिट्स बिकी थीं। पुरानी स्कॉर्पियो भारत में तीसरी सबसे अधिक बिकने वाली कॉम्पैक्ट SUV है। यह Kushaq, Astor और Taigun को टक्कर देती है।