इंडियन आर्म्ड फोर्स के लिए Mahindra की गाड़ियों की अच्छी-खासी डिमांड है। इस लिस्ट में Mahindra Bolero, Scorpio और लाइसेंस्ड सिविलियन जीप शामिल हैं, जिनका इस्तेमाल देश की अलग-अलग आर्म्ड फोर्स में किया जाता है। अब कार मेकर नई जनरेशन की स्कॉर्पियो लॉन्च करने वाली है। इसे Mahindra Scorpio N नाम दिया गया है। उम्मीद है यह अपकमिंग SUV देश के अलग-अलग पुलिस डिपार्टमेंट के लिए काम में लाई जाएगी। Also Read - Mahindra Scorpio N को टक्कर देने के लिए Tata ने शुरू की तैयारी, जल्द लाएगी नई Safari
इसी बीच एक डिजाइनर ने फोटोशॉप के जरिए अपकमिंग Scorpio N के पुलिस अवतार की तस्वीर बनाई है, जो लोगों का ध्यान खींच रही है। Mahindra Scorpio-N की पुलिस कार को खास स्टाइल दिया गया है। इसके अलावा, इसमें रूफ-माउंटेड बीकन लाइट्स भी नजर आ रही हैं। Also Read - 2022 Mahindra Scorpio-N में मिलेगा ऐसा खास फीचर, Mahindra Bolero से लेकर Toyota Innova तक को मिलेगी टक्कर
Mahindra Scorpio N का साइज है जबरदस्त
महिंद्रा अपनी अपकमिंग Scorpio N को ‘Big Daddy Of SUV’ के तौर पर टीज कर रही है। वहीं इसके लीक डायमेंशन के मुताबिक यह SUV 4,662mm लंबी, 1,917mm चौड़ी और 1,870mm ऊंची होगी। इसे 6 सीटर और 7 सीटर ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। इसके अलावा नई स्कॉर्पियो के 6 सीटर वेरिएंट में कैप्टन सीट्स दी जाएंगी। Also Read - कन्फर्म! थार से ज्यादा पावरफुल होगी Mahindra Scorpio N, ऑफिशियल डिटेल्स आईं सामने
The name is enough. #BigDaddyOfSUVs
Know more: https://t.co/g8nzwE53Nd pic.twitter.com/rPo3V02QrY
— Mahindra Scorpio (@MahindraScorpio) May 20, 2022
Mahindra Scorpio N की सेफ्टी
नई स्कॉर्पियो को Global NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिलने की उम्मीद है। कार में 6 एयरबैग, 360-कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ट्रैक्शन कंट्रोल और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।
नई महिंद्रा स्कॉर्पियो एन में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा जो एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करेगा। इसमें 12-स्पीकर वाला सोनी ऑडियो सिस्टम मिलेगा। इसके अलावा SUV बिल्ट-इन एलेक्सा सपोर्ट, ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल-टोन अपहोल्स्ट्री, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग वील, इलेक्ट्रिक सनरूफ, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग के साथ कनेक्टेड कार टेक भी पेश करेगी।
Mahindra Scorpio N का इंजन
Mahindra Scorpio-N को दो इंजन ऑप्शन लाया जाएगा। इनमें से एक 2.0L mStallion टर्बो-पेट्रोल और दूसरा 2.2L mHawk टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन होगा। इसे मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा।
Mahindra Scorpio N की कीमत
महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन का अभी तक कोई कंपटीटर नहीं है। फिर भी, Hyundai Alcazar, MG Hector Plus और Tata Safari जैसी गाड़ियों को Scorpio-N से टक्कर मिलेगी। कीमतों की बात करें तो Scorpio N के एंट्री-ग्रेड पेट्रोल ट्रिम की कीमत लगभग 12 लाख रुपये, एक्स-शोरूम से शुरू होने की उम्मीद है। वहीं रेंज-टॉपर की कीमत 20 लाख रुपये, एक्स-शोरूम तक जा सकती है।