Maruti Suzuki ने भारतीय बाजार में Grand Vitara SUV का CNG वर्जन लॉन्च कर दिया है। Maruti Grand Vitara CNG दो वेरिएंट्स – डेल्टा MT और जीटा MT में उपलब्ध है। इसी के साथ Toyota भी जल्द ही Hyryder CNG लॉन्च करेगी, क्योंकि इसके लिए बुकिंग पहले ही 25,000 रुपये से शुरू हो चुकी है। Also Read - Maruti Suzuki इन धांसू SUV में ला रही है नया ऑप्शन, लॉन्चिंग से पहले जानें 3 बड़े फायदे
Maruti Grand Vitara CNG का इंजन
Maruti Grand Vitara के CNG वर्जन में फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ 1.5-लीटर, डुअल जेट, डुअल वीवीटी इंजन दिया गया है। CNG मोड में यह इंजन 5,500rpm पर 87.83PS की पावर और 4,200rpm पर 121.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। वहीं Grand Vitara का रेगुलर पेट्रोल मॉडल 6,000rpm पर 100.61PS और 4,400rpm पर 136Nm का टॉर्क जनरेट करता है। Also Read - Maruti Grand Vitara CNG दिसंबर में होगी लॉन्च! जानें माइलेज और कीमत की डिटेल
Maruti Grand Vitara CNG का माइलेज
मारुति ग्रैंड विटारा S-CNG के बारे में दावा किया गया है कि यह 26.6 km/kg का सर्टिफाइड माइलेज देती है। यह XL6 CNG के माइलेज (26.32 km/kg) से थोड़ा अधिक है। XL6 CNG में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ यही 1.5L पेट्रोल इंजन भी मिलता है। Also Read - Maruti Grand Vitara CNG भारत में जल्द होगी लॉन्च, जानें इसमें क्या कुछ होगा खास
Maruti Grand Vitara CNG के फीचर्स
Grand Vitara CNG वर्जन में रेगुलर पेट्रोल वेरिएंट वाले सभी फीचर्स मिलते हैं। यह 6-एयरबैग वेरिएंट पेश करने वाली इकलौती प्रीमियम CNG SUV है। इसमें वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम और 40+ कनेक्टेड फीचर्स के साथ सुजुकी कनेक्ट है। इसका Zeta वेरिएंट फॉलो-मी होम फंक्शन के साथ ऑटो LED हेडलैंप, 17-इंच डुअल-टोन अलॉय वील, ऑटो फोल्डिंग विंग मिरर, Arkamys साउंड सिस्टम, एम्बिएंट डोर लाइटिंग के साथ आता है।
वहीं इसके डेल्टा वेरिएंट में Android Auto और Apple CarPlay सपोर्ट, Alexa और Google असिस्ट, कनेक्टेड कार फीचर्स, 4-स्पीकर साउंड सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और रिवर्स पार्किंग कैमरा के साथ 7-इंच स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलती है।
Maruti Grand Vitara CNG की कीमत
Maruti Grand Vitara CNG के Delta MT वेरिएंट की कीमत 12.85 लाख रुपये है। वहीं Zeta MT वेरिएंट की कीमत 14.84 लाख रुपये है। यह कीमत एक्स शोरूम के मुताबिक है। Maruti Grand Vitara CNG को मारुति सुजुकी सब्सक्रिप्शन के जरिए भी खरीदा जा सकता है। इसकी मंथली सब्सक्रिप्शन फीस 30,723 रुपये से शुरू होती है।