Maruti Suzuki ने लगभग एक हफ्ते पहले Grand Vitara SUV को पेश किया है। माना जा रहा है कि कंपनी सितंबर की शुरुआत में इस SUV की ऑफिशियल कीमतों की अनाउंसमेंट करेगी। हालांकि लॉन्च से पहले ही, Maruti Grand Vitara की कीमतें लीक हो गई हैं। Also Read - Top 5 SUVs with best mileage: Maruti Suzuki Grand Vitara से Hyundai Creta तक, ये हैं सबसे बढ़िया माइलेज वाली टॉप 5 SUV
FinancialExpress ने एक रिपोर्ट में Maruti Grand Vitara की कीमतों खुलासा किया है। इसके मुताबिक मारुति विटारा भारत में बिकने वाली पॉपुलर SUV Hyundai Creta से अधिक किफायती होगी। Also Read - Grand Vitara Vs Toyota Hyryder: ग्रैंड विटारा और Hyryder के बीच क्या है अंतर? जानें डिजाइन से लेकर फीचर्स तक की डिटेल
Maruti Grand Vitara के फीचर्स
Maruti Grand Vitara में वेंटीलेटेड सीट्स, 360 डिग्री कैमरा, ऑल वील ड्राइव, फुल-इलेक्ट्रिक मोड, इंटेलिजेंट हाइब्रिड इंजन के 28 kmpl माइलेज समेत कई खूबियां मिलती हैं। Also Read - Maruti Grand Vitara भारत में कब होगी लॉन्च, क्या होगी SUV की कीमत? जानें डिटेल
Experience smoother and quieter drives of the #GrandVitara with the revolutionary #IntelligentElectricHybrid System. Bookings open. Experience the Grand Vitara in the #NEXAVerse. Visit https://t.co/XRC5gZwKsd#ANewBreedOfSUVs #Hybrid #AWD #NEXA #CreateInspire #BookingsOpen pic.twitter.com/O6PJuO4R8G
— Nexa Experience (@NexaExperience) July 22, 2022
Maruti Grand Vitara का इंजन
Vitara को दो इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है। इनमें से माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी और दूसरा इंटेलिजेंट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। इसके माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम में 1.5 लीटर-4 सिलेंडर K15C पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह 102bhp की पावर 135 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। वहीं इंटेलिजेंट हाइब्रिड सिस्टम के साथ 1.5 लीटर टोयोटा-सोर्स पेट्रोल इंजन मिलेगा। इसे CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा।
Maruti Grand Vitara के वेरिएंट्स
लीक हुई कीमत के आंकड़ों के मुताबिक, माइल्ड हाइब्रिड इंजन वाली ग्रैंड विटारा को 8 वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा। इनमें सिग्मा मैनुअल, डेल्टा मैनुअल, डेल्टा ऑटोमैटिक, जेटा मैनुअल, जेटा ऑटोमैटिक, अल्फा मैनुअल, अल्फा ऑटोमैटिक और अल्फा AWD वेरिएंट शामिल होंगे। इनके साथ 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक और 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलेगा।
इसके अलावा ग्रैंड विटारा इंटेलिजेंट हाइब्रिड को जेटा प्लस और अल्फा प्लस वेरिएंट में बेचा जाएगा।
Maruti Grand Vitara की कीमत
FinancialExpress के मुताबिक Grand Vitara की शुरुआती कीमत 9.5 लाख रुपये होगी। वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 18 लाख रुपये तक जाएगी। ध्यान रहे ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम के मुताबिक हैं।
Sigma मैनुअल- 9.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
Delta मैनुअल- 11.00 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
Delta ऑटोमैटिक-12.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
Zeta मैनुअल- 12.00 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
Zeta ऑटोमैटिक- 13.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
Alpha मैनुअल- 13.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
Alpha ऑटोमैटिक- 15.00 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
Alpha AWD- 15.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
Zeta Plus- 17.00 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
Alpha Plus- 18.00 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)