भारतीय ऑटो इंडस्ट्री के हालात पिछले कुछ सालों में काफी बेहतर हुए हैं। इस बीच वीइकल कंपनियों ने सेल बढ़ाने के लिए SUV की ओर फोकस कर रही हैं। इस दिनों भारतीय बाजार में Creta, Seltos और Nexon जैसी SUV को काफी पसंद किया जा रहा है। हालांकि Maruti Suzuki के पास SUV सेगमेंट में कुछ खास वीइकल नहीं हैं। ऐसे में मारुति सुजुकी ने टोयोटा के साथ मिलकर SUV से लेकर प्रीमियम 7-सीटर एसयूवी तक कई नए मॉडल लॉन्च करने का प्लान बनाया है। Also Read - ...तो बंद हो जाएंगी Alto, Celerio और S-Presso, सरकार के इस फैसले ने बढ़ाई Maruti Suzuki की टेंशन
इस साल, कंपनी हुंडई क्रेटा, Seltos और दूसरी SUV को टक्कर देने के लिए नए मॉडल लाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये कारें मई और दीवाली के सीजन में लॉन्च की जाएंगी। डिटेल में जानिए Maruti Suzuki की दोनों अपकमिंग SUV के बारे में… Also Read - अनोखा जुगाड़! Maruti Suzuki 800 से बना डाली Solar Car, सस्ते दाम में मिलेगा लग्जरी कार वाला फील
2022 MARUTI BREZZA
नई जनरेशन की मारुति ब्रेजा इस साल की लॉन्च लिस्ट में शामिल सबसे बड़ी कारों में से एक है। हमें पहले ही इस कार के बारे में बहुत सारी जानकारी मिल चुकी है, हालांकि इनमें से ज्यादातर रिपोर्ट सिर्फ अफवाह हो सकती हैं। अगर रिपोर्ट्स पर यकीन किया जाए, तो 2022 मारुति ब्रेजा 1.5L K15C डुअलजेट पेट्रोल इंजन के साथ आएगी जो कि अधिक पावरफुल और बेहतर माइलेज देगा। मौजूदा 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स को नई 6-स्पीड ऑटोमैटिक यूनिट से बदला जाएगा। Also Read - Cheapest CNG Cars in India: Maruti Suzuki Alto से लेकर Celerio तक, ये हैं बेहतर माइलेज वाली सस्ती CNG कारें, पेट्रोल की नहीं होगी टेंशन
नई मारुति ब्रेजा में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए जाएंगे। इसके अलावा, सबकॉम्पैक्ट एसयूवी कई नए फीचर्स के साथ आएगी, जिसमें अपडेटेड स्मार्टप्ले प्रो + इंफोटेनमेंट सॉफ्टवेयर के साथ 9.0-इंच टचस्क्रीन, 360 डिग्री कैमरा, सनरूफ, एचयूडी यूनिट, 6 एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम शामिल हैं।
MARUTI NEW MID-SIZE SUV
मारुति फिलहाल अपनी अपकमिंग मिड-साइज एसयूवी की टेस्टिंग कर रही है जिसे टोयोटा की बिदादी फैसिलिटी में बनाया जाएगा। इसे मारुति YFG कोडनेम दिया गया है। नया मॉडल टोयोटा के डीएनजीए (Daihatsu न्यू जनरेशन आर्किटेक्चर) प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया जाएगा। इसके कुछ डिजाइन बिट्स ग्लोबल-स्पेक टोयोटा कोरोला क्रॉस और सुजुकी ए-क्रॉस जैसे हो सकते हैं।
फीचर के मामले में, एसयूवी वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऑटोमैटिक एसी यूनिट और कई फीचर्स के साथ एक फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम की पेशकश कर सकती है। यह भी कहा जा रहा है कि कंपनी इसे ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम) के साथ ला सकती है। नई मारुति SUV को एक मजबूत हाइब्रिड पेट्रोल पावरट्रेन के साथ पेश किया जा सकता है।